सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. झूमर कहां का लोक नृत्य है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) केरल

2. लूर नृत्य कब किया जाता है?

(A) तीज
(B) होली
(C) गणगौर पूजा
(D) दीपावली

3. धमाल किस राज्य का लोक नृत्य है?

(A) बिहार
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) हिमाचल प्रदेश

4. घुमर नृत्य कब किया जाता है?

(A) होली
(B) तीज
(C) गणगौर पूजा
(D) उपयुक्त सभी अवसरो पर

5. हरियाणा का राजकीय नृत्य क्या है?

(A) डफ नृत्य
(B) स्वांग नृत्य
(C) खोडिया नृत्य
(D) फाग नृत्य

6. हरियाणा का कौन सा लोक नृत्य प्राचीनतम है?

(A) तिज नृत्य
(B) सांग नृत्य
(C) खोडिया नृत्य
(D) फाग नृत्य

7. हरियाणा का कौन सा प्रसिद्ध लोक नृत्य पुरुषों और महिलाओं दोनों द्वारा किया जाता है?

(A) तिज नृत्य
(B) लूर नृत्य
(C) खोडिया नृत्य
(D) फाग नृत्य

8. इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2021 किस संस्था को दिया गया?

(A) सुलभ
(B) प्रथम
(C) दृष्टि
(D) बचपन

9. इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) अप्रतिम सैन्य प्रदर्शन के लिए
(B) गांधीवादी तौरतरीकों से काम करने के लिए
(C) समाज सेवा, निरस्त्रीकरण या विकास के कार्य के लिए
(D) आर्थिक सुधारों के लिए

10. पहला पराक्रम दिवस कब मनाया गया?

(A) 23 जनवरी, 2020
(B) 23 जनवरी, 2019
(C) 23 जनवरी, 2021
(D) 23 जनवरी, 2018

11. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक कहाँ स्थित है?

(A) चंडीगढ़
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) नई दिल्ली
(D) जम्मू-कश्मीर

12. अनुच्छेद 21 में कौन सा अधिकार दिया गया है?

(A) मौलिक अधिकार
(B) संपत्ति का अधिकार
(C) स्वतंत्रता का अधिकार
(D) निजता का अधिकार

13. खगोलीय दूरी प्रकाश वर्ष में क्यों मापी जाती है?

(A) तारकीय पिण्डों के बीच की दूरियां परिवर्तित नहीं होती हैं।
(B) तारकीय पिण्डों का गुरुत्व परिवर्तित नहीं होता है।
(C) प्रकाश सदैव सीधी रेखा में यात्रा करता है।
(D) प्रकाश की गति (स्पीड) सदैव एकसमान होती है।

14. किसमें ट्राइक्लोसन खराब माना जाता है?

(A) खाद्य परिरक्षक
(B) फल पकाने वाले पदार्थ
(C) पुनः प्रयुक्त प्लास्टिक के पात्र
(D) प्रसाधन सामग्री

15. ‘ACE2’ पद का उल्लेख किसलिए किया जाता है?

(A) आनुवंशिक रूप से रूपांतरित पादपों में पुरःस्थापित (इण्ट्रोड्यूस्ड)
(B) भारत के निजी उपग्रह संचालन प्रणाली का विकास
(C) वन्य प्राणियों पर निगाह रखने के लिए
(D) विषाणुजनित रोगों का प्रसार