सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. काकोरी षड्यंत्र कांड में आजीवन कारावास किसे हुआ?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) रोशनलाल
(B) राजेंद्र लाहिड़ी
(C) बारींद्र घोष
(D) शचींद्रनाथ सान्याल

2. राजस्थान के रीति-रिवाजों में ‘आंणौ’ क्या है?

(A) कुआं पूजन
(B) दुल्हन के परिवार द्वारा वर की बारात का डेरा देखने जाना
(C) विवाह के पश्चात् दुल्हन को दूसरी बार ससुराल भेजना
(D) जलझूलनी की एकादशी पूजा

3. रूमा देवी का जन्म कब हुआ था?

(A) 26 नवंबर 1999
(B) 16 दिसंबर 1989
(C) 15 जुलाई 1988
(D) 16 नवंबर, 1989

4. पूर्ण कोरोना टीकाकरण वाला पहला राज्य कौन बना है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

5. विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 मार्च
(B) 2 दिसंबर
(C) 15 अगस्त
(D) 10 नवंबर

6. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 25 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 7 दिसंबर
(D) 10 अगस्त

7. भारत का पहला फाइटर पायलट कौन है?

(A) भावना कांत
(B) इंद्र लाल रॉय
(C) पियरा लाल रॉय
(D) इंद्रजीत शर्मा

8. Twitter CEO पराग अग्रवाल का जन्म कहां हुआ था?

(A) हैदराबाद
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) न्यूयॉर्क

9. ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल की सैलरी कितनी है?

(A) 5 लाख डॉलर सालाना
(B) 10 लाख डॉलर सालाना
(C) 20 लाख डॉलर सालाना
(D) 50 लाख डॉलर सालाना

10. गोल्डन पीकॉक अवार्ड किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) मूर्तिकला
(B) फिल्म
(C) संगीत
(D) लेखन

11. इंटरपोल (Interpol) के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) किम जोंग यांग
(B) अहमद नसीर अल रायसी
(C) मिरेली बालैस्ट्राजी
(D) किम जोंग हुन

12. रास नृत्य किसके द्वारा किया जाता है?

(A) किसान द्वारा
(B) महिलाओं द्वारा
(C) रासलीला द्वारा
(D) पुरुषों द्वारा

13. ‘डफ’ किस राज्य का लोक नृत्य है?

(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा

14. हरियाणा के कौन कौन से लोक नृत्य है?

(A) खोडिया नृत्य
(B) गूग्गा नृत्य
(C) धमाल नृत्य
(D) उपयुक्त सभी

15. तीज पर कौन सा नृत्य किया जाता है?

(A) खोडिया नृत्य
(B) तीज नृत्य
(C) गूग्गा नृत्य
(D) धमाल नृत्य