सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के अध्यक्ष कौन है 2022

(A) मधुसूदन त्रिपाठी
(B) इमरान माबूद खा
(C) शिरीष कुमार मेहरोत्रा
(D) प्रशांत सिंह अटल

2. भारत का खेल मंत्री कौन है 2022

(A) अनुराग ठाकुर
(B) किरेन रिजिजू
(C) अश्विनी वैष्णव
(D) नरेंद्र मोदी

3. भारत के कानून मंत्री कौन है 2022

(A) डॉ रमेश पोखरियाल निशंक
(B) धर्मेंद्र प्रधान
(C) किरेन रिजिजू
(D) पीयूष गोयल

4. अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 मार्च
(B) 10 जनवरी
(C) 9 दिसंबर
(D) 15 अगस्त

5. मदर मार्केट किस राज्य में है?

(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) राजस्थान

6. फार्मेलिन किसका जलीय विलयन है?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) फॉर्मिक अम्ल का
(B) फरफ्यूरल का
(C) फॉर्मेल्डिहाइड का
(D) फ्लु ओरेसाइन का

7. नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) 1986
(B) 1982
(C) 1985
(D) 1984

8. इंडियन सिविल सर्विस में सुभाष चंद्र बोस का चयन कब हुआ?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) 1917
(B) 1920
(C) 1921
(D) 1922

9. एक सींग वाला गेंडा कहां पाया जाता है?

(A) असम
(B) मध्य प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) गुजरात

10. एक सींग वाले गैंडा का प्राकृतिक आवास कहां है?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(B) सुंदरबन
(C) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(D) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

11. बेतवा नदी का पुराना नाम क्या है?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) पुरुष्णी
(B) वेत्रवती
(C) विपाशा
(D) सदानीरा

12. कौन सी नदी गंगा की सहायक नदी नहीं है?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) सोन
(B) बेतवा
(C) रामगंगा
(D) गोमती

13. भारत और पाकिस्तान के बीच रेडक्लिफ रेखा का निर्धारण कब हुआ?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 17 अगस्त, 1947
(C) 15 अगस्त, 1948
(D) 27 अगस्त, 1948

14. किस देश के साथ रेडक्लिफ लाइन भारतीय सीमा बनाती है?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) अफगानिस्तान

15. बनारस में संस्कृत कॉलेज की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) जोनाथन डंकन
(B) विलियम जोंस
(C) चार्ल्स ग्रांट
(D) वारेन हेस्टिंग