सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. तेलंगाना के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) चंद्रबाबू नायडू
(B) के. चंद्रशेखर राव
(C) के पलानीस्वामी
(D) सर्बानन्दा सोनवाल

2. राजस्‍थान के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) अशोक गहलोत
(B) वसुन्धरा राजे सिंधिया
(C) उमा भारती
(D) सुषमा स्वराज

3. पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) कैप्टन अमरिन्दर सिंह
(B) प्रकाश सिंह बादल
(C) रजिन्दर कौर भट्ठल
(D) नवजोत सिंह सिद्धू

4. नागालैंड के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) शुरहोजेलि लियोजित्सु
(B) एस॰ सी॰ जमीर
(C) टी॰ आर॰ जेलियांग
(D) नेफ्यू रियो

5. मेघालय के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) मुकुल संगमा
(B) कॉनराड संगमा
(C) डी डी लापांग
(D) दोनकुपर रॉय

6. विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी?

(A) सिरिमावो भंडारनायके
(B) बेनजीर भुट्टो
(C) बेग खालिदा जिया
(D) इंदिरा गांधी

7. विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री किस देश की थी?

(A) श्रीलंका
(B) अर्जेन्टीना
(C) पाकिस्तान
(D) भारत

8. विश्व की पहली महिला राष्ट्रपति किस देश की थी?

(A) फिलीपींस
(B) अर्जेन्टीना
(C) आइसलैण्ड
(D) पनामा

9. विश्व की प्रथम महिला राष्ट्रपति किस देश की है?

(A) आइसलैण्ड
(B) अर्जेन्टीना
(C) फिलीपींस
(D) पनामा

10. विश्व की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी?

(A) विगडिस फिन्नवोगाडोटिर
(B) मेरिया इसाबेल पेरॉन
(C) विगदिस फिनवोगादोतीर
(D) एलेन जॉनसन सिरलीफ

11. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी?

(A) सुमित्रा महाजन
(B) प्रतिभा पाटील
(C) सरोजिनी नायडू
(D) इंदिरा गांधी

12. राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी?

(A) कमला बेनीवाल
(B) प्रतिभा पाटिल
(C) कुशल सिंह
(D) सुमित्रा सिंह

13. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्य सचिव कौन थी?

(A) यशोदा देवी
(B) कमला बेनीवाल
(C) कुशल सिंह
(D) कांता खतूरिया

14. सौर ऊर्जा से चलने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?

(A) नई दिल्ली स्टेशन
(B) मुंबई स्टेशन
(C) गुवाहाटी स्टेशन
(D) जयपुर स्टेशन

15. पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु क्या है?

(A) पहाड़ी बकरा
(B) मारखोर
(C) ऊंट
(D) भेड़