सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?

(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) युरेनस
(D) शुक्र

2. भारत का सबसे लम्बा बांध कौन सा है?

(A) भाखड़ा बांध
(B) इंदिरा सागर बांध
(C) हीराकुण्ड बाँध
(D) नागार्जुन सागर

3. भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

(A) गण्डकी
(B) गंगा
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) कोसी

4. जवाहर सागर बाँध किस नदी पर स्थित है?

(A) कृष्णा
(B) चम्बल
(C) बेतवा
(D) सतलुज

5. भारत की सबसे ऊंची मीनार कौन सी है?

(A) चारमीनार
(B) कुतुब मीनार
(C) झूलता मीनारा
(D) शहीद मीनार

6. किस रेल का रूट सबसे लम्बा है?

(A) हिमसागर एक्सप्रेस
(B) विवेक एक्सप्रेस
(C) नवयुग एक्सप्रेस
(D) केरल संपर्कक्रांति एक्सप्रेस

7. नीतीश कुमार की जाति क्या है?

(A) मांझी
(B) कुर्मी
(C) भूमिया
(D) मझवार

8. नीतीश कुमार की पत्नी का नाम क्या था?

(A) मंजू कुमारी सिन्हा
(B) परमेस्वरी देवी
(C) राबड़ी देवी
(D) जशोदाबेन

9. नीतीश कुमार की राजनीतिक पार्टी का क्या नाम है?

(A) राष्ट्रीय जनता दल – राजद
(B) जनता दल (यूनाइटेड) – जदयू
(C) जनता पार्टी
(D) जनता दल

10. नीतीश कुमार कितनी बार बिहार के सीएम बने हैं?

(A) तीसरी बार
(B) चौथी बार
(C) पांचवी बार
(D) छठी बार

11. नीतीश कुमार पहली बार बिहार के सीएम कब बने थे?

(A) 3 मार्च 1990
(B) 24 जुलाई 1997
(C) 3 मार्च 2000
(D) 24 नवंबर 2005

12. बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) जीतन राम मांझी
(B) राबड़ी देवी
(C) नीतीश कुमार
(D) लालू प्रसाद यादव

13. सबसे लंबी अवधि तक मुख्यमंत्री पद पर रहने का रिकॉर्ड किसके नाम है?

(A) वी नारायणसामी
(B) पी. षणमुगम
(C) पवन चामलिंग
(D) कॉनराड संगमा

14. सिक्किम के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) संचमान लिम्बू
(B) नर बहादुर भंडारी
(C) पवन कुमार चामलिंग
(D) बी. बी. गुरुंग

15. तमिलनाडु के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) टी ईके पलनीसामी
(B) जयललिता
(C) शशिकला
(D) ओ पनीरसेल्वम