सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. किस देश के दो राष्ट्रपति होते है?

(A) जाम्बिया
(B) सान मारिनो
(C) स्विटजरलैंड
(D) मोनाको

2. किस देश में दो राष्ट्रपति है?

(A) जाम्बिया
(B) सान मारिनो
(C) स्विटजरलैंड
(D) मोनाको

3. किस देश की राजधानी नहीं है?

(A) टोंगा
(B) नॉरू
(C) बहरीन
(D) मोनाको

4. ऐसा कौनसा देश है जिसकी राजधानी नहीं है?

(A) टोंगा
(B) नॉरू
(C) बहरीन
(D) मोनाको

5. किस देश में एक भी नदी नहीं है?

(A) सऊदी अरब
(B) जापान
(C) अफगानिस्तान
(D) साउथ अफ्रीका

6. विश्व का किस देश में कोई भी मंदिर मस्जिद नहीं है?

(A) सऊदी अरब
(B) वेटिकन सिटी
(C) रूस
(D) स्विट्जरलैंड

7. विश्व का कौन सा ऐसा देश है जिसके एक भाग में शाम और एक भाग में दिन होता है?

(A) थाईलैंड
(B) इराक
(C) रूस
(D) स्विट्जरलैंड

8. कौन सा देश कभी इंग्लैंड का गुलाम नहीं हुआ?

(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) सऊदी अरब
(D) ईरान

9. कौन सा देश कभी गुलाम नहीं हुआ?

(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) सऊदी अरब
(D) ईरान

10. ऐसा कौन सा देश है जो कभी गुलाम नहीं हुआ?

(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) सऊदी अरब
(D) ईरान

11. दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) शीला दीक्षित
(B) अरविन्द केजरीवाल
(C) अनिल बैजल
(D) सुषमा स्वराज

12. भारत के पड़ोसी देश कितने है?

(A) 5 देश
(B) 6 देश
(C) 7 देश
(D) 10 देश

13. उपराज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राज्यपाल
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति

14. राज्यपाल का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) निश्चित नहीं

15. भारत के उप प्रधानमंत्री का नाम क्या है 2018

(A) लालकृष्ण आडवाणी
(B) मुरली मनोहर जोशी
(C) अरूण जेटली
(D) इनमें से कोई नहीं