सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम किस वर्ष लागू किया गया था?

(A) 1990
(B) 1994
(C) 1995
(D) 1998

2. प्रथम मानव हृदय का प्रत्यारोपण किस वर्ष किया गया था?
Question Asked : SSC CHSL 2015

(A) 1959
(B) 1955
(C) 1967
(D) 1972

3. भारत में प्रथम हृदय प्रत्यारोपण किस वर्ष किया गया?

(A) 1959
(B) 1955
(C) 1967
(D) 1994

4. विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?
Question Asked : SSC CHSL 2015

(A) ब्राजील
(B) पेरू
(C) अर्जेंटीना
(D) भारत

5. कॉफी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?

(A) पहला स्थान
(B) तीसरा स्थान
(C) छठवां स्थान
(D) आठवां स्थान

6. काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?

(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनांडु
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) केरल

7. भारत में सबसे ज्यादा किस फल की खेती की जाती है?

(A) केला
(B) आम
(C) सेब
(D) नारियल

8. भारत में किस फल की खेती सबसे अधिक होती है?

(A) केला
(B) आम
(C) सेब
(D) नारियल

9. मलेशिया की राजधानी क्या है?

(A) सिंगापुर
(B) कुआलालम्पुर
(C) बैंकॉक
(D) जकार्ता

10. मलेशिया के राष्ट्रपति कौन है?

(A) मुहिद्दीन यासीन
(B) नाजिब रज़ाक
(C) अनवर इब्राहिम
(D) मोहम्मद महातिर

11. भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है?

(A) 3.0 मिलियन वर्ग किलोमीटर
(B) 3.3 मिलियन वर्ग किलोमीटर
(C) 3.5 मिलियन वर्ग किलोमीटर
(D) 4.0 मिलियन वर्ग किलोमीटर

12. अमेरिका की राजधानी कहाँ पर है?

(A) वेलिंग्टन
(B) वॉशिंगटन डी.सी
(C) सिडनी
(D) हवाना

13. अमेरिका की राजधानी क्या है?

(A) वेलिंग्टन
(B) कैनबरा
(C) वॉशिंगटन डी.सी
(D) हवाना

14. भारत की राजधानी क्या है?

(A) जयपुर
(B) नई दिल्ली
(C) लखनऊ
(D) मुबंई

15. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी क्या है?

(A) वेलिंग्टन
(B) कैनबरा
(C) काराकस
(D) हवाना