सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. शुक्रवार को किस भगवान की पूजा की जाती है?

(A) भगवान शिव एवं लक्ष्मी
(B) सूर्य भगवान एवं हनुमान
(C) संतोषी मां एवं मां दुर्गा
(D) भगवान विष्णु एवं साईं बाबा

2. बृहस्पतिवार को किस भगवान की पूजा की जाती है?

(A) भगवान शिव एवं लक्ष्मी
(B) सूर्य भगवान एवं हनुमान
(C) शनिदेव एवं गणेश
(D) भगवान विष्णु एवं साईं बाबा

3. गुरुवार को किसकी पूजा होती है?

(A) भगवान शिव एवं लक्ष्मी
(B) सूर्य भगवान एवं हनुमान
(C) शनिदेव एवं गणेश
(D) भगवान विष्णु एवं साईं बाबा

4. शनिवार को किस भगवान की पूजा की जाती है?

(A) भगवान शिव
(B) सूर्य भगवान
(C) शनिदेव भगवान
(D) भगवान विष्णु

5. शनिवार को किसकी पूजा होती है?

(A) भगवान शिव
(B) सूर्य भगवान
(C) शनिदेव
(D) भगवान विष्णु

6. रविवार को किसकी पूजा होती है?

(A) भगवान शिव
(B) सूर्य भगवान
(C) साईबाबा
(D) भगवान विष्णु

7. रविवार को किस भगवान की पूजा की जाती है?

(A) भगवान शिव
(B) सूर्य भगवान
(C) साईबाबा
(D) भगवान विष्णु

8. बुधवार किस देवता का दिन है?

(A) भगवान शिव
(B) हनुमान
(C) भगवान श्री गणेश
(D) भगवान विष्णु

9. बुधवार को किस भगवान की पूजा की जाती है?

(A) भगवान शिव
(B) हनुमान
(C) भगवान श्री गणेश
(D) भगवान विष्णु

10. विश्व बैंक (World Bank) का मुख्यालय कहाँ है?

(A) लन्दन में
(B) ब्रुसेल्स में
(C) वॉशिंगटन में
(D) पेरिस में

11. विश्व बैंक (World Bank) की स्थापना कब हुई थी?

(A) जनवरी 1945
(B) जुलाई 1945
(C) मार्च 1954
(D) जून 1954

12. यूरोपीय संघ (European Union) की स्थापना कब हुई?

(A) 25 मार्च 1957
(B) 1 नवंबर 1993
(C) 1 जनवरी 1995
(D) 4 अप्रैल 1949

13. यूरोपीय संघ (European Union) का मुख्यालय कहाँ है?

(A) लन्दन में
(B)  ब्रुसेल्स में
(C) बोंन में
(D) पेरिस में

14. यूरोपीय संघ (European Union) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) यान फिशर
(B) होसे मान्युएल बारोसो
(C) ऑद्रे अजोले
(D) डोनाल्ड टुस्क

15. यूनेस्को (UNESCO) यूनेस्को के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) इरिना बोकोवा
(B) ऑद्रे अजोले
(C) निकी हेली
(D) इमैनुएल मैक्रों