सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. क्षेत्रफल की दृष्टि से दक्षिण भारत का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है?

(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) आन्ध्र प्रदेश

2. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) मध्यप्रदेश

3. लोकसभा का पीठासीन अधिकारी कौन होता है?

(A) लोकसभा अध्‍यक्ष
(B) लोकसभा उपाध्‍यक्ष
(C) राष्‍ट्रपति
(D) लोकसभा अध्‍यक्ष एवं उपाध्‍यक्ष

4. लोकसभा का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) कोई सीमा नहीं

5. लोकसभा की पहली महिला स्पीकर कौन है?

(A) सुमित्रा महाजन
(B) इंदिरा गांधी
(C) मीरा कुमार
(D) सुषमा स्वराज

6. भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं?

(A) सुमित्रा महाजन
(B) इंदिरा गांधी
(C) मीरा कुमार
(D) सुषमा स्वराज

7. लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) सुमित्रा महाजन
(B) जी. वी. मावलंकर
(C) सरदार हुकम सिंह
(D) एम. ए. अयंगार

8. भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे?

(A) सुमित्रा महाजन
(B) जी. वी. मावलंकर
(C) सरदार हुकम सिंह
(D) एम. ए. अयंगार

9. प्रथम आम चुनाव कब हुआ था?

(A) वर्ष 1949
(B) वर्ष 1952
(C) वर्ष 1950
(D) वर्ष 1954

10. लोकसभा के लिए प्रथम आम चुनाव कब हुआ?

(A) 1949
(B) 1952
(C) 1950
(D) 1954

11. लोकसभा (Lok Sabha) का गठन कब हुआ था?

(A) 25 अक्‍तूबर, 1951
(B) 17 अप्रैल, 1952
(C) 21 फरवरी, 1952
(D) 25 अप्रैल, 1952

12. प्रथम लोकसभा का गठन कब हुआ था?

(A) 25 अक्‍तूबर, 1951
(B) 17 अप्रैल, 1952
(C) 21 फरवरी, 1952
(D) 25 अप्रैल, 1952

13. मंगलवार को किस भगवान की पूजा की जाती है?

(A) भगवान शिव
(B) हनुमान
(C) गणेश
(D) साईं बाबा

14. सोमवार को किस भगवान की पूजा की जाती है?

(A) भगवान शिव
(B) हनुमान
(C) गणेश
(D) साईं बाबा

15. शुक्रवार किस देवता का दिन है?

(A) भगवान शिव एवं लक्ष्मी
(B) सूर्य भगवान एवं हनुमान
(C) संतोषी मां एवं मां दुर्गा
(D) भगवान विष्णु एवं साईं बाबा