सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारत की प्रथम महिला स्नातक कौन थी?

(A) कादम्बिनी गांगुली
(B) चन्द्रमुखी बसु
(C) सुचेता कृपलानी
(D) कादम्बिनी गांगुली और चन्द्रमुखी बसु

2. जम्मू और कश्मीर राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) महबूबा मुफ़्ती
(B) उमर अब्दुल्ला
(C) मुफ़्ती मोहम्मद सईद
(D) राज्यपाल शासन

3. जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) महबूबा मुफ़्ती
(B) शेख़ अब्दुल्ला
(C) मेहरचंद महाजन
(D) ग़ुलाम मोहम्मद सदीक

4. झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री कौन है?

(A) रघुबर दास
(B) राबड़ी देवी
(C) शिबू सोरेन
(D) बाबूलाल मरांडी

5. महाराष्‍ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) पृथ्वीराज चह्वाण
(B) देवेंद्र फडणवीस
(C) शरद पवार
(D) विलासराव देशमुख

6. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) न्यायमूर्ति उमेश दत्तात्रेय साल्वी
(B) न्यायमूर्ति लोकेश्वर सिंह पंटा
(C) न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल
(D) न्यायमूर्ति यूडी साल्वी

7. एनजीटी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) न्यायमूर्ति उमेश दत्तात्रेय साल्वी
(B) न्यायमूर्ति लोकेश्वर सिंह पंटा
(C) न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल
(D) न्यायमूर्ति यूडी साल्वी

8. दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति कौन है?

(A) ओमर अल‑बशीर
(B) साल्वा कीर मायार्डिट
(C) रीएक माचर
(D) पैगान अमुम

9. दक्षिण सूडान की राजधानी कहाँ है?

(A) खार्तूम
(B) जुबा
(C) काहिरा
(D) ताराबूलस

10. दक्षिण सूडान की राजधानी क्या है?

(A) खार्तूम
(B) जुबा
(C) काहिरा
(D) ताराबूलस

11. अमेरिका स्वतंत्रता की घोषणा किसके सिद्धांतो पर आधारित थी?

(A) नैतिक अधिकार
(B) विधिक अधिकार
(C) नैसर्गिक अधिकार
(D) असैन्य (सिविल ) अधिकार

12. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?

(A) सिक्किम
(B) त्रिपुरा
(C) गोवा
(D) नागालैण्ड

13. भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?

(A) सिक्किम
(B) त्रिपुरा
(C) गोवा
(D) नागालैण्ड

14. क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे छोटा राज्य कौन सा है?

(A) सिक्किम
(B) त्रिपुरा
(C) गोवा
(D) नागालैण्ड

15. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?

(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार