सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. राष्ट्रीय मरू उद्यान जैसलमेर की स्थापना कब हुई?

(A) 8 मार्च, 1980
(B) 8 मई, 1981
(C) 28 मई, 1980
(D) 28 मई, 1981

2. पवन ऊर्जा उत्पादन में प्रथम राज्य कौनसा है?

(A) गुजरात
(B) मुबंई
(C) तमिलनाडु
(D) उड़ीसा

3. पवन ऊर्जा में प्रथम स्थान किस देश का है?

(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) जर्मनी
(D) भारत

4. पवन ऊर्जा उत्पादन में प्रथम देश कौन है?

(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) जर्मनी
(D) भारत

5. उत्तर प्रदेश विधानसभा सीट कितनी है?

(A) 403
(B) 404
(C) 405
(D) 410

6. उत्तर प्रदेश के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन थे?

(A) हृदय नारायण दीक्षित
(B) माता प्रसाद पाण्डेय
(C) पुरुषोत्तम दास टंडन
(D) नफीसुल हसन

7. उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कौन है?

(A) योगी आदित्य नाथ
(B) हृदय नारायण दीक्षित
(C) राम गोविन्द चौधरी
(D) अखिलेश यादव

8. भारत में हिंदी भाषी राज्य कितने हैं?

(A) 7 राज्य
(B) 9 राज्य
(C) 10 राज्य
(D) 12 राज्य

9. संस्कृत किस प्रदेश की दूसरी राजकीय भाषा है?

(A) उत्तराखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड

10. संस्कृत किस राज्य की राजभाषा है?

(A) उत्तराखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड

11. कबड्डी में कितने खिलाड़ी होते हैं?

(A) 07 खिलाड़ी
(B) 10 खिलाड़ी
(C) 12 खिलाड़ी
(D) 15 खिलाड़ी

12. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के प्रथम विजेता कौन हैं?

(A) सचिन तेन्दुलकर
(B) विश्वनाथ आनन्द
(C) पुल्लेला गोपीचन्द
(D) गीत सेठी

13. ग्राम विकास अधिकारी सैलरी कितनी होती है?

(A) 5000-20000/-
(B) 5200-25000/-
(C) 5200-20200/-
(D) 5500-30200/-

14. ग्राम विकास अधिकारी का वेतनमान कितना होता है?

(A) 5000-20000/-
(B) 5200-25000/-
(C) 5200-20200/-
(D) 5500-30200/-

15. छत्‍तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) डॉ. रमन सिंह
(B) अजीत जोगी
(C) नीतिश कुमार
(D) योगी आदित्यनाथ