सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. जय हिन्द का नारा किसने दिया?

(A) भगत सिंह
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) महात्मा गाँधी
(D) चेम्बाकरमण पिल्लई

2. कुतुबमीनार किसने बनवाया था?

(A) रजिया सुल्तान
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) अलाउद्दीन मसूद
(D) इल्तुतमिश

3. कुतुब मीनार का निर्माण पूरा किसने किया था?

(A) रजिया सुल्तान
(B) बाबर
(C) अलाउद्दीन मसूद
(D) इल्तुतमिश

4. कुतुबमीनार का निर्माण किसने पूरा करवाया?

(A) रजिया सुल्तान
(B) बाबर
(C) अलाउद्दीन मसूद
(D) इल्तुतमिश

5. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 जनवरी
(B) 28 जुलाई
(C) 5 अक्टूबर
(D) 30 जुलाई

6. विश्व संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 जनवरी
(B) 28 जुलाई
(C) 5 अक्टूबर
(D) 30 जुलाई

7. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 जनवरी
(B) 1 नवंबर
(C) 5 अक्टूबर
(D) 30 सितम्बर

8. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 20 जुलाई 1939
(B) 28 दिसंबर 1949
(C) 28 जुलाई 1939
(D) 27 जून 1939

9. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना कब हुई?

(A) 20 जुलाई 1939
(B) 28 दिसंबर 1949
(C) 28 जुलाई 1939
(D) 27 जून 1939

10. ऑस्कर विजेता भारतीय संगीतकार कौन है?

(A) हरिहरन
(B) ए. आर. रहमान
(C) लता मंगेशकर
(D) सोनू निगम

11. ऑस्कर पुरस्कार विजेता प्रथम भारतीय कौन थे?

(A) सत्यजीत रे
(B) शशि कपूर
(C) भानु अथैया
(D) नरगिस दत्त

12. ऑस्कर में आधिकारिक रूप से भेजी गई पहली भारतीय फिल्म कौनसी है?

(A) सलाम बॉम्बे
(B) मदर इंडिया
(C) गाइड
(D) अपुर संसार

13. ऑस्कर के लिए भेजी गई पहली भारतीय फिल्म कौनसी है?

(A) सलाम बॉम्बे
(B) मदर इंडिया
(C) गाइड
(D) अपुर संसार

14. ऑस्कर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) विज्ञान के क्षेत्र में
(B) फ़िल्म के क्षेत्र में
(C) कला के क्षेत्र में
(D) लेखन के क्षेत्र में

15. नॉर्मन बोरलॉग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Question Asked : UPPCS 2014

(A) जीव विज्ञान
(B) कृषि विज्ञान
(C) रसायन विज्ञान
(D) भौतिक विज्ञान