सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. सऊदी अरब के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) शाह सलमान
(B) मोहम्मद बिन सलमान
(C) सुलतान बिन सलमान
(D) फैसल बिन अब्दुल

 

2. उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) योगी आदित्यनाथ
(B) मायावती
(C) मुलायम सिंह यादव
(D) कोई पद नहीं होता

3. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन है?

(A) अखिलेश यादव
(B) मायावती
(C) मुलायम सिंह यादव
(D) योगी आदित्यनाथ

4. अफगानिस्तान का प्रधानमंत्री कौन है?

(A) अब्दुल रहीम घाफूरजई
(B) गुलबबुद्दीन हेक्मैतियार
(C) अशरफ गनी
(D) पद रिक्त

5. हमारे देश का प्रधानमंत्री कौन है?

(A) मनमोहन सिंह
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) राहुल गांधी
(D) सोनिया गांधी

6. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है?

(A) मनमोहन सिंह
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) राहुल गांधी
(D) सोनिया गांधी

7. पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री कौन है?

(A) इमरान खान
(B) नवाज़ शरीफ़
(C) नासिर-उल-मुल्क
(D) रजा परवेज़ अशरफ़

8. हुमायूँनामा किसने लिखा था?
Question Asked : RRC कोलकाता ग्रुप 'D' परीक्षा 2014

(A) हुमायूँ
(B) गुलबदन बेगम
(C) इनायत खान
(D) अहमद यादगार

9. बाबरनामा किस भाषा में लिखा गया था?

(A) उर्दू
(B) तुर्की
(C) फारसी
(D) अरबी

10. ‘बाबरनामा’ किसने लिखा था?

(A) अबुल फ़ज़ल
(B) बाबर
(C) अब्दुल रहीम
(D) अकबर

11. अकबरनामा किसने लिखा था?

(A) फैजी
(B) अबुल फ़ज़ल
(C) अब्दुल रहीम
(D) हकीम हुमाम

12. अकबर का जन्म कब हुआ था?

(A) 10 अक्टूबर 1542
(B) 15 अक्टूबर 1542
(C) 15 अक्टूबर 1524
(D) 25 अक्टूबर 1542

13. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री के बेटे का नाम क्या है?

(A) जग्गनाथ शुक्ल
(B) विद्या चरण शुक्ल
(C) श्यामा चरण शुक्ल
(D) रविशंकर शुक्ल

14. प्रथम खुली जेल कहां स्थित है?

(A) गुना
(B) होशंगाबाद
(C) कटनी
(D) झाबुआ

15. मध्य प्रदेश की प्रथम खुली जेल कहां स्थित है?

(A) गुना
(B) होशंगाबाद
(C) कटनी
(D) झाबुआ