सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. नीति आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) राजीव कुमार
(B) नरेंद्र मोदी
(C) राजनाथ सिंह
(D) अरूण जेटली

2. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) के. रामुलू
(B) प्रो. (डॉ.) रामशंकर कठेरिया
(C) डॉ. योगेंद्र पासवान
(D) एल. मुरूगन

3. लोक लेखा समिति के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) के.वी. थॉमस
(B) पी. चिदंबरम
(C) मल्लिकार्जुन खड़गे
(D) कमलनाथ

4. अमेरिका के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?

(A) डिक चेनी
(B) डोनाल्ड ट्रंप
(C) माइक पेंस
(D) जॉन एडम्स

5. अमेरिका के उप राष्ट्रपति कौन है?

(A) डिक चेनी
(B) डोनाल्ड ट्रंप
(C) माइक पेंस
(D) जो बिडेन

6. पहला अमेरिकी अश्वेत राष्ट्रपति कौन है?

(A) बराक ओबामा
(B) डोनाल्ड ट्रंप
(C) माइक पेन्स
(D) विलियम क्लिंटन

7. अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति कौन है?

(A) डोनाल्ड ट्रंप
(B) जॉर्ज वाशिंगटन
(C) माइक पेन्स
(D) जॉन ऐडम्स

8. फ्रांस का नया राष्ट्रपति कौन है?

(A) व्लादिमीर पुतिन
(B) इमैनुएल मैक्रों
(C) फ़्राँस्वा फ़ियॉ
(D) मरिन ले पेन

 

9. रूस के राष्ट्रपति कौन है?

(A) दिमित्री मेदवेदेव
(B) बोरिस येल्तसिन
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) डोनाल्ड ट्रम्प

10. नेपाल के राष्ट्रपति कौन है?

(A) राम बरण यादव
(B) खड्ग प्रसाद शर्मा ओली
(C) विद्या देवी भंडारी
(D) पुष्प कमल दाहाल

11. ईरान के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) अली लारीजानी
(B) अयातुल्लाह अली खुमैनी
(C) हसन रुहानी
(D) कोई पद नहीं होता

 

12. चीन के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) जू रोंग जी
(B) ली कचियांग
(C) वेन जियाबाओ
(D) ली क्विंग

 

13. भूटान के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) जिग्मे थिनले
(B) शेरिंग तोबगे
(C) मैत्रिपला सिरीसेना
(D) नरेंद्र मोदी

 

14. रूस के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) व्लादीमीर पुतिन
(B) दिमित्री मेद्वेदेव
(C) मैत्रिपला सिरीसेना
(D) नरेंद्र मोदी

 

15. बांग्लादेश के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) फ़ख़रुद्दीन अहमद
(B) शेख हसीना
(C) फज़्लुल हक
(D) नरेंद्र मोदी