सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क कहां स्थित है?

(A) गुजरात
(B) असम
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान

2. राजस्थान के वर्तमान में विधानसभा सचिव कौन है?

(A) महेश चंद शर्मा
(B) अपूर्व जोशी
(C) प्रवीण कुमार जैन
(D) महावीर प्रसाद शर्मा

3. मिस यूनिवर्स पुरस्कार राशि कितनी है?

(A) 100,000 अमरीकी डालर
(B) 150,000 अमरीकी डालर
(C) 200,000 अमरीकी डालर
(D) 250,000 अमरीकी डालर

4. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कौन है 2022

(A) आतिफ रशीद
(B) गुंटूर जजला
(C) अशफाक सैफी
(D) सैयद गय्यूर उल-हसन रिजवी

5. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन है 2022

(A) अनिल कुमार यादव
(B) डॉ. अनुरुद्ध सिंह यादव
(C) संजय श्रीनेत
(D) डॉ. प्रभात कुमार

6. RSS का सरकार्यवाह कौन है 2022

(A) दत्तात्रेय होसबोले
(B) सुरेश भैयाजी जोशी
(C) सुरेश सोनी
(D) मुकुंद सीआर

7. मणिपुर के राज्यपाल कौन है 2022 | Manipur Ke Rajyapal

(A) गंगा प्रसाद
(B) ला गणेशन
(C) सैयद अहमद
(D) डॉ नजमा ए हेपतुल्ला

8. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष 2022

(A) डॉ. प्रभात कुमार
(B) संजय श्रीनेत
(C) योगी आदित्य नाथ
(D) सुधा यादव

9. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है 2022

(A) सुशील चंद्रा
(B) नवीन चावला
(C) ओम प्रकाश रावत
(D) सुनील अरोड़ा

10. झारखंड के मुख्यमंत्री कौन है 2022

(A) रघुबर दास
(B) हेमंत सोरेन
(C) मधु कोड़ा
(D) शिबू सोरेन

11. उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त कौन है 2022

(A) जावेद उस्मानी
(B) भवेश कुमार सिंह
(C) राजीव कपूर
(D) चन्द्रकांत पांडेय

12. बिहार के शिक्षा मंत्री कौन है 2022

(A) कृष्ण कुमार ऋषि
(B) विजय कुमार चौधरी
(C) नीतीश कुमार
(D) मंगल पांडेय

13. यूपीपीएससी (UPPSC) के अध्यक्ष कौन है 2022

(A) प्रभात कुमार
(B) संजय श्रीनेत
(C) निरंजन हीरानंदानी
(D) बालकृष्ण गोयनका

14. राजस्थान हाई कोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन है 2022

(A) जस्टिस अजय लांबा
(B) जस्टिस अकील अहमद कुरैशी
(C) जस्टिस एलएन स्वामी
(D) जस्टिस इन्द्रजीत महांति

15. नोएडा ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन कौन है 2022

(A) अरविंद कुमार
(B) आदित्यनाथ योगी
(C) राकेश मित्तल
(D) संजीव मित्तल