सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. पाकिस्तान की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) जस्टिस लीला सेठ
(B) जस्टिस सैयद ताहिरा सफदर
(C) जस्टिस फातिमा बीबी
(D) जस्टिस गोरला रोहिणी

2. पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) खवाजा नज़ीमुद्दीन
(B) नवाज़ शरीफ़
(C) लियाकत अली खान
(D) रजा परवेज़ अशरफ़

3. पाकिस्तान का पहला प्रधानमंत्री कौन था?

(A) खवाजा नज़ीमुद्दीन
(B) नवाज़ शरीफ़
(C) लियाकत अली खान
(D) रजा परवेज़ अशरफ़

4. सती प्रथा को अवैध किसने घोषित किया था?

(A) लार्ड विलियम बैंटिंग
(B) लार्ड डफरिन
(C) लार्ड चेम्सफोर्ड
(D) लार्ड डलहौजी

5. भारत में कुल कितनी भाषाएँ बोली जाती है?

(A) 1552 बोलियां
(B) 1602 बोलियां
(C) 1652 बोलियां
(D) 1672 बोलियां

6. भारत में कितनी बोलियां बोली जाती है?

(A) 1552 बोलियां
(B) 1602 बोलियां
(C) 1652 बोलियां
(D) 1672 बोलियां

7. कौन बनेगा करोड़पति का मोबाइल नंबर क्या है?

(A) 505252501
(B) 505252502
(C) 505252503
(D) 505252504

8. कौन बनेगा करोड़पति किस चैनल पर आता है?

(A) सोनी सब
(B) कलर चैनल
(C) जी टीवी
(D) सोनी टीवी

9. सुकन्या समृद्धि खाते में न्यूनतम जमा राशि कितनी है?

(A) 100 रुपये
(B) 250 रुपये
(C) 500 रुपये
(D) 1000 रुपये

10. सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत कब हुई?

(A) 22 जनवरी 2014
(B) 22 दिसंबर 2014
(C) 22 जनवरी 2015
(D) 22 दिसंबर 2015

11. अफ़ग़ानिस्तान के प्रधानमंत्री का नाम क्या है?

(A) अब्दुल रहीम घाफूरजई
(B) गुलबबुद्दीन हेक्मैतियार
(C) अशरफ गनी
(D) पद रिक्त

12. अफगानिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है?

(A) अब्दुल रहीम घाफूरजई
(B) गुलबबुद्दीन हेक्मैतियार
(C) अशरफ गनी
(D) पद रिक्त

13. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति का नाम क्या है?

(A) अब्दुल रहीम घाफूरजई
(B) गुलबबुद्दीन हेक्मैतियार
(C) अशरफ़ ग़नी अहमदज़ई
(D) अब्दुल राशिद दोस्तम

14. भोपाल की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?

(A) जामा मस्जिद दिल्ली
(B) ताजुल मसाजिद
(C) मक्का मस्जिद
(D) ढाई सीढ़ी वाली मस्जिद

15. भारत की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?

(A) जामा मस्जिद दिल्ली
(B) ताजुल मसाजिद
(C) मक्का मस्जिद
(D) ढाई सीढ़ी वाली मस्जिद