सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. कर्नाटक राज्य की स्थापना कब हुई थी?

(A) 15 अगस्त 1953
(B) 9 नवंबर 2000
(C) 1 नवंबर 1973
(D) 1 अगस्त 1953

2. उत्तराखंड की स्थापना कब हुई?

(A) 9 जनवरी 1950
(B) 9 नवंबर 2000
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 20 जनवरी 2000

3. उत्तर प्रदेश राज्य का गठन कब हुआ?

(A) 26 जनवरी 1950
(B) 20 फरवरी 1987
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 20 जनवरी 1987

4. उत्तर प्रदेश की स्थापना कब हुई?

(A) 26 जनवरी 1950
(B) 20 फरवरी 1987
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 20 जनवरी 1987

5. आंध्र प्रदेश राज्य का गठन कब हुआ?

(A) 1 नवंबर 1946
(B) 20 फरवरी 1987
(C) 1 नवंबर 1956
(D) 20 जनवरी 1987

6. असम राज्य का गठन कब हुआ?

(A) 15 अगस्त 1948
(B) 20 फरवरी 1987
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 20 जनवरी 1987

7. असम राज्य की स्थापना कब हुई?

(A) 15 अगस्त 1948
(B) 20 फरवरी 1987
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 20 जनवरी 1987

8. अरुणाचल प्रदेश की स्थापना कब हुई?

(A) 7 अप्रैल 1948
(B) 20 फरवरी 1987
(C) 23 जून 1894
(D) 20 जनवरी 1987

9. गणेश जी के पुत्रों के नाम क्या है?

(A) लव और कुश
(B) क्षेम और लाभ
(C) राम और लक्ष्मण
(D) नकुल और सहदेव

10. रिद्धि सिद्धि के माता पिता का नाम क्या है?

(A) कार्तिकेय
(B) प्रजापति विश्वकर्मा
(C) क्षेम
(D) लाभ

11. शिव धनुष किसने तोड़ा था?

(A) हनुमान
(B) श्रीराम
(C) लक्ष्मण
(D) परशुरामजी

12. आगरा की मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?

(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) जहांगीर
(D) अलाउद्दीन खिलजी

13. सांभर झील का निर्माण किसने करवाया?
Question Asked : RPSC Exam

(A) अकबर  द्वारा
(B) चौहान राजाओं द्वारा
(C) अंग्रेजों द्वारा
(D) ज्ञात नहीं

14. सांभर झील कहाँ पर स्थित है?
Question Asked : RPSC Exam

(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) नागौर
(D) उदयपुर

15. सांभर झील में गिरने वाली नदियाँ कौनसी हैं?
Question Asked : RPSC Exam

(A) 2 नदियां
(B) 3 नदियां
(C) 4 नदियां
(D) 5 नदियां