सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीट कितनी है?

(A) 40 सीट
(B) 39 सीट
(C) 80 सीट
(D) 85 सीट

2. सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार 2018

(A) डॉ नजमा ए. हेपतुल्ला
(B) श्री भर्तृहरी महताब
(C) गुलाम नबी आज़ाद
(D) इनमें से कोई नहीं

3. उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार 2018

(A) डॉ नजमा ए. हेपतुल्ला
(B) श्री भर्तृहरी महताब
(C) गुलाम नबी आज़ाद
(D) इनमें से कोई नहीं

4. वर्तमान में लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं?

(A) 74 स्थान एससी एवं 87 एसटी
(B) 84 स्थान एससी एवं 47 एसटी
(C) 84 स्थान एससी एवं 57 एसटी
(D) 94 स्थान एससी एवं 47 एसटी

5. भारत में दलितों की जनसंख्या कितनी है?

(A) 31 करोड़ 75 लाख 42 हजार 500
(B) 25 करोड़ 9 लाख 61 हजार 940
(C) 35 करोड़ 8 लाख 11 हजार 440
(D) 15 करोड़ 9 लाख 61 हजार 900

6. भारत में दलितों की संख्या कितनी है?

(A) 31 करोड़ 75 लाख 42 हजार 500
(B) 25 करोड़ 9 लाख 61 हजार 940
(C) 35 करोड़ 8 लाख 11 हजार 440
(D) 15 करोड़ 9 लाख 61 हजार 900

7. बिहार के कृषि मंत्री कौन है?

(A) कृष्ण कुमार ऋषि
(B) प्रेम कुमार
(C) नीतीश कुमार
(D) मंगल पांडेय

8. बिहार के गृह मंत्री कौन है?

(A) कृष्ण कुमार ऋषि
(B) कृष्ण नंदन वर्मा
(C) नीतीश कुमार
(D) मंगल पांडेय

9. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री कौन है?

(A) कृष्ण कुमार ऋषि
(B) कृष्ण नंदन वर्मा
(C) नीतीश कुमार
(D) मंगल पांडेय

10. बिहार के खेल मंत्री कौन है?

(A) कृष्ण कुमार ऋषि
(B) कृष्ण नंदन वर्मा
(C) नीतीश कुमार
(D) मंगल पांडेय

11. विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 5 जून
(B) 26 जून
(C) 26 नवंबर
(D) 15 जुलाई

12. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 5 जून
(B) 15 जून
(C) 5 जुलाई
(D) 15 जुलाई

13. हैक्टर, सूरत में आने वाला पहला ब्रिटिश व्यापारी जहाज था, उसके कप्तान कौन थे?

(A) पॉल कैनिक
(B) विलियम हॉकिन्स
(C) थोमस रो
(D) जेम्स लेनक्सेट

14. भारत की सबसे लंबी सड़क कौन सी है?

(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 2
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 5
(C) स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 7

15. पांडिचेरी की स्थापना कब हुई थी?

(A) 10 नवंबर 1956
(B) 7 जनवरी 1963
(C) 1 नवंबर 1956
(D) 7 जनवरी 1936