सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. ज्योति बसु के बाद सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले दूसरे राजनेता कौन हैं?

(A) संचमान लिम्बू
(B) नर बहादुर भंडारी
(C) पवन कुमार चामलिंग
(D) बी. बी. गुरुंग

2. सबसे कम उम्र में एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाला भारतीय कौन है?

(A) योगेश्वर दत्त
(B) बजरंग पूनिया
(C) सौरभ चौधरी
(D) राहुल जागरूक

3. भारत की पहली महिला स्वैट टीम में कितनी महिलाएं शामिल है?

(A) 26 महिलाएं
(B) 35 महिलाएं
(C) 36 महिलाएं
(D) 46 महिलाएं

4. एशियाई खेल 2018 में पहला स्वर्ण पदक किसने जीता?

(A) योगेश्वर दत्त
(B) बजरंग पूनिया
(C) बाबिता कुमारी
(D) राहुल जागरूक

5. CIA की पहली महिला निदेशक कौन बनी है?

(A) निकी हेली
(B) गीना हस्पेल
(C) जीना हास्पेल
(D) इलेन चाओ

6. 12 साल में एक बार खिलने वाला फूल कौनसा है?

(A) साइप्रिपेडियम कैलकेलस
(B) डेंड्रोफिलैक्स लिंडेनी
(C) एमोर्फोफैलस टाइटेनम
(D) नील कुरिंजी

7. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय कहाँ है?

(A) नई दिल्ली, भारत
(B) ढाका, बांग्लादेश
(C) काठमांडु, नेपाल
(D) जिनेवा, स्विट्जरलैंड

8. बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 2018 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) भूटान

9. बिम्सटेक की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1996
(B) वर्ष 1997
(C) वर्ष 1979
(D) वर्ष 1998

10. बिम्सटेक के सदस्य देश कितने है?

(A) 5 सदस्य देश
(B) 6 सदस्य देश
(C) 7 सदस्य देश
(D) 8 सदस्य देश

11. बिम्सटेक का मुख्यालय कहाँ है?

(A) नई दिल्ली, भारत
(B) ढाका, बांग्लादेश
(C) काठमांडु, नेपाल
(D) थिम्फू, भूटान

12. यूनेस्को के महानिदेशक कौन है?

(A) मार्गरेट चॉन
(B) आद्रे जुओले
(C) ऑड्रे एजोले
(D) रॉबर्ट एजोले

13. विश्व रक्तदान दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 8 मई
(B) 12 जून
(C) 14 जून
(D) 12 अप्रैल

14. विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 17 मई
(B) 18 अप्रैल
(C) 3 मई
(D) 17 अप्रैल

15. विश्व बौद्धिक सम्पदा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 21 जून
(B) 18 अप्रैल
(C) 26 अप्रैल
(D) 7 अप्रैल