सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. लेजर (LASER) का फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018

(A) लाइट एम्प्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन
(B) लाइट एम्प्लीफिकेशन बाई स्पॉण्टेनियस इमिशन आॅफ रेडिएशन
(C) लाइट एम्प्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेड इमिशन आॅफ रेज
(D) लाइट एम्प्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेड एनर्जी आॅफ रेडिएशन

2. LED का फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) लाइट एमिटिंग डायोड
(B) लाइट इमिटिंग डिवाइस
(C) लाइट इन्हान्सिंग डिवाइस
(D) लाइट इन्हान्सिंग डायोड

3. केन्द्रीय सतर्कता आयोग का गठन किस समिति की सिफारिश पर किया गया था?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) संथानम समिति
(B) दिनेश गोस्वामी समिति
(C) तारकुण्डे समिति
(D) नरसिंहम समिति

4. विश्व रक्तदाता दिवस 2018 की विषय वस्तु क्या थी?

(A) रक्त हम सभी को जोड़ता है
(B) किसी और के लिए वहाँ पहुँचिए। रक्त, दीजिए। जीवन बाँटिए
(C) रक्त दीजिए। अभी दीजिए। बार-बार दीजिए
(D) मेरा जीवन बचाने के लिए आपका धन्यवाद

5. दिशाएं कितनी होती है?

(A) 8 दिशाएं
(B) 10 दिशाएं
(C) 12 दिशाएं
(D) 15 दिशाएं

6. 8 मई किस रूप में मनाया जाता है?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2015

(A) विश्व रेडक्रॉस दिवस
(B) राष्ट्रमंण्डल दिवस
(C) विश्व दूरसंचार दिवस
(D) विश्व मानक दिवस

7. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2012

(A) 30 अक्टूबर
(B) 1 मई
(C) 2 अक्टूबर
(D) 24 अक्टूबर

8. किस महीने में पहली चार तारीखें विश्व अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाई जाती है?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2013

(A) जून
(B) जुलाई
(C) सितम्बर
(D) अक्टूबर

9. भारत में रेलवे की शुरुआत कब हुई थी?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2015

(A) वर्ष 1969
(B) वर्ष 1953
(C) वर्ष 1753
(D) वर्ष 1853

10. राष्ट्रमंडल के वर्तमान महासचिव कौन है?

(A) कमलेश शर्मा
(B) पेट्रीसिया स्कॉटलैंड, क्यूसी
(C) आर्नल्ड स्मिथ
(D) डान मैकिनॉन

11. भारत राष्ट्रमंडल का सदस्य कब बना?

(A) वर्ष 1931
(B) वर्ष 1947
(C) वर्ष 1948
(D) वर्ष 1950

12. राष्ट्रमंडल की स्थापना कब हुई थी?

(A) 01 दिसंबर 1921
(B) 11 दिसंबर 1931
(C) 11 दिसंबर 1932
(D) 22 दिसंबर 1933

13. राष्ट्रमंडल का मुख्यालय कहाँ है?

(A) न्यूयॉर्क, अमेरिका
(B) लंदन, यूनाइटेड किंगडम
(C) नई दिल्ली, भारत
(D) काठमांडू, नेपाल

14. राष्ट्रमंडल का महासचिव चुना जाने वाला पहला भारतीय कौन था?

(A) कृष्णामूर्ति
(B) कमलेश शर्मा
(C) राकेश वर्मा
(D) गोपालास्वामी

15. दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रपति कौन है?

(A) जैकब जुमा
(B) सायरिल रामापोसा
(C) क्गालेमा पेट्रस मोटलांथे
(D) नेल्सन मंडेला