सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?

(A) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान
(B) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(C) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
(D) कुटरू राष्ट्रीय उद्यान

2. छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?

(A) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान
(B) गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान
(C) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(D) कुटरू राष्ट्रीय उद्यान

3. छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुसूचित जनजाति की कितनी सीटें आरक्षित हैं?

(A) 30
(B) 39
(C) 51
(D) 34

4. छत्तीसगढ़ में नगर निगम की संख्या कितनी है?

(A) 10
(B) 11
(C) 13
(D) 14

5. छत्तीसगढ़ में प्रथम मजदूर आंदोलन के प्रणेता कौन थे?

(A) वीरनारायण सिंह
(B) हनुमान सिंह
(C) ठाकुर प्यारे लाल सिंह
(D) बिहारी सिंह

6. छत्तीसगढ़ में परलकोट विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1824 ई.
(B) 1825 ई.
(C) 1823 ई.
(D) 1822 ई.

7. छत्तीसगढ़ के उरांव जनजाति कहाँ पायी जाती है?

(A) जशपुर
(B) रायपुर
(C) रायगढ़
(D) उपयुक्त सभी जगह

8. ‘प्राचीन छत्तीसगढ़’ पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) प्यारे लाल गुप्त
(B) निरुपमा शर्मा
(C) वंशीधर पांडे
(D) मुकुटधर पांडे

9. छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग का गठन किस अनुच्छेद में किया गया?

(A) अनुच्छेद-243 (A)
(B) अनुच्छेद-243 (C)
(C) अनुच्छेद-243 (F)
(D) अनुच्छेद-243 (I)

10. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का मुख्यालय कहां है?

(A) नोएडा
(B) गुरुग्राम
(C) उदयपुर
(D) मुंबई

11. संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन सी भाषा शामिल नहीं है?

(A) अंग्रेज़ी
(B) संस्कृत
(C) उर्दू
(D) नेपाली

12. विश्व आर्थिक मंच का मुख्यालय कहां है?

(A) कोलोन, जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड
(B) दावोस-कलस्टर्स ग्राउंडबुडेन स्विट्ज़रलैंड
(C) डेलियन जर्मनी
(D) अबू धाबी संयुक्त अरब अमीरात

13. भारत की संसद में कौन-कौन शामिल है?

(A) केवल लोकसभा
(B) केवल राज्यसभा
(C) लोकसभा और राष्ट्रपति
(D) लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति

14. भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 24 जनवरी
(B) 27 फ़रवरी
(C) 24 मार्च
(D) 27 अप्रैल

15. 4 जनवरी को कौन सा दिन मनाया जाता है?

(A) राष्ट्रीय बालिका दिवस
(B) विश्व ब्रेल दिवस
(C) विश्व कृषि दिवस
(D) विश्व खेल दिवस