सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. फुटसल खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं?

(A) 07 खिलाड़ी
(B) 10 खिलाड़ी
(C) 12 खिलाड़ी
(D) 15 खिलाड़ी

2. गोल्फ में कितने खिलाड़ी होते हैं?

(A) 02 खिलाड़ी
(B) 05 खिलाड़ी
(C) 10 खिलाड़ी
(D) निर्धारित नहीं

3. जिमनास्टिक में कितने खिलाड़ी होते हैं?

(A) 5 खिलाड़ी
(B) 6 खिलाड़ी
(C) 7 खिलाड़ी
(D) 8 खिलाड़ी

4. शतरंज में कितने खिलाड़ी होते हैं?

(A) 01 खिलाड़ी
(B) 02 खिलाड़ी
(C) 03 खिलाड़ी
(D) 04 खिलाड़ी

5. पोलो में कितने खिलाड़ी होते हैं?

(A) 04 खिलाड़ी
(B) 05 खिलाड़ी
(C) 06 खिलाड़ी
(D) 10 खिलाड़ी

6. हैंडबॉल में कितने खिलाड़ी होते हैं?

(A) 05-05 खिलाड़ी
(B) 10-10 खिलाड़ी
(C) 12-12 खिलाड़ी
(D) 15-15 खिलाड़ी

7. हॉकी में कितने खिलाड़ी होते हैं?

(A) 06-06 खिलाड़ी
(B) 08-08 खिलाड़ी
(C) 10-10 खिलाड़ी
(D) 11-11 खिलाड़ी

8. खो खो खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं?

(A) 05-05 खिलाड़ी
(B) 08-08 खिलाड़ी
(C) 10-10 खिलाड़ी
(D) 15-15 खिलाड़ी

9. फुटबॉल में कितने खिलाड़ी होते हैं?

(A) 05-05 खिलाड़ी
(B) 08-08 खिलाड़ी
(C) 10-10 खिलाड़ी
(D) 11-11 खिलाड़ी

10. बास्केटबॉल में कितने खिलाड़ी होते हैं?

(A) 5-5 खिलाड़ी
(B) 6-6 खिलाड़ी
(C) 8-8 खिलाड़ी
(D) 10-10 खिलाड़ी

11. बास्केटबॉल टीम में कितने सक्रिय खिलाड़ी होते हैं?

(A) 05 खिलाड़ी
(B) 10 खिलाड़ी
(C) 12 खिलाड़ी
(D) 15 खिलाड़ी

12. मिस्र के राष्ट्रपति कौन है?

(A) होस्नी मुबारक
(B) अब्देल फतह अल सीसी
(C) शेरिफ इस्माइल
(D) अनवर सदत

13. भारत में किस मामले को सर्वोच्च न्यायालय के 13 न्यायधीशों की सबसे बड़ी संविधान बेंच द्वारा सुना गया था?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 10 (Episode October 2)

(A) गोलकनाथ केस
(B) अशोक कुमार ठाकुर केस
(C) शाह बानो केस
(D) केशवानंद भारती केस

14. मार्क ट्वेन ने किस शहर को सभ्यता से भी प्राचीन कहा है?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 10 (Episode October 2)

(A) दिल्ली
(B) प्रयाग
(C) ढाका
(D) वाराणसी

15. 1867 में किसने पहले स्टॉक टिकर का आविष्कार किया था?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 10 (Episode October 2)

(A) एडवर्ड कैलहन
(B) थॉमस एडिसन
(C) डेविड गेस्टेटनर
(D) रॉबर्ट बारक्ले