सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारत का राष्ट्रगान क्या है?

(A) वन्दे मातरम्
(B) जन गण मन
(C) सारे जहां से अच्छा
(D) हिंद देश का प्यारा झंडा

2. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष क्या है?

(A) पीपल
(B) बरगद
(C) गुलाब
(D) नीम

3. भारत का राष्ट्रीय पुष्‍प क्या है?

(A) गुलाब
(B) कमल
(C) गैदा
(D) लिली

4. भारत के राष्ट्रीय पक्षी क्या है?

(A) सफेद कबूतर
(B) तीतर
(C) हंस
(D) मोर

5. भारत का राष्ट्रीय ध्वज क्या है?

(A) केसरिया रंग
(B) हरा रंग
(C) सफेद रंग
(D) तिरंगा

6. क्या हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है?

(A) हां
(B) नहीं
(C) कोई भी राष्ट्रीय खेल नहीं
(D) ज्ञात नहीं

7. भारत का राष्ट्रीय फूल क्या है?

(A) गुलाब
(B) कमल
(C) गैदा
(D) लिली

8. भारत का राष्ट्रीय पंचांग (कैलेंडर) क्या है?

(A) विक्रम संवत
(B) शक संवत
(C) ग्रेगोरियन कैलेंडर
(D) जुलियन कैलेंडर

9. भारत के राष्ट्रीय ध्वज को पहली बार कब प्रदर्शित किया गया?

(A) 2 अगस्त 1906
(B) 7 अगस्त 1906
(C) 17 अगस्त 1906
(D) 27 अगस्त 1906

10. राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई-चौड़ाई का अनुपात कितना है?

(A) 1 : 2 का अनुपात
(B) 2 : 2 का अनुपात
(C) 3 : 2 का अनुपात
(D) 3 : 5 का अनुपात

11. खो खो मैदान की लम्बाई चौड़ाई कितनी होती है?

(A) 19 x 16 मीटर
(B) 29 x 26 मीटर
(C) 29 x 61 मीटर
(D) 29 x 16 मीटर

12. बास्केटबॉल मैदान की लम्बाई चौड़ाई कितनी होती है?

(A) 28 x 15 मीटर
(B) 20.12 x 3.05 मीटर
(C) 22 x 25 मीटर
(D) 23 x 15 मीटर मीटर

13. क्रिकेट के मैदान की लंबाई और चौड़ाई कितनी होती है?

(A) 20.12 x 2.00 मीटर
(B) 20.12 x 3.05 मीटर
(C) 22.12 x 6.05 मीटर
(D) 22.10 x 13.15 मीटर

14. फुटबॉल के मैदान की लंबाई व चौड़ाई कितनी होती है?

(A) 50 गज से 100 गज तक
(B) 50 गज से 130 गज तक
(C) 100 गज से 120 गज तक
(D) 100 गज से 130 गज तक

15. कबड्डी के मैदान की लंबाई व चौड़ाई कितनी होती है?

(A) 8.50 x 10 मीटर
(B) 12.50 x 10 मीटर
(C) 12.00 x 11 मीटर
(D) 11.50 x 12 मीटर