सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. पहला डाक टिकट भारत में जारी किया गया था?

(A) 15 अगस्त 1947
(B) 21 नवंबर 1947
(C) 1 अक्टूम्बर 1854
(D) 21 अगस्त 1947

2. पहला डाक टिकट कब जारी हुआ?

(A) 1 अप्रैल 1840
(B) 1 मई 1840
(C) 1 मई 1844
(D) 11 मई 1840

3. डाक टिकट के जनक कौन है?

(A) एडविन हिल
(B) रोलैंड हिल
(C) थॉमस राइट हिल
(D) पाउला वेनेल्स

4. डाक टिकट का आविष्कार किसने किया था?

(A) एडविन हिल
(B) थॉमस राइट हिल
(C) रोलैंड हिल
(D) पाउला वेनेल्स

5. आयुष्मान भारत योजना कब शुरू की गयी?

(A) 5 अगस्त 2018
(B) 15 सितंबर 2018
(C) 25 सितंबर 2018
(D) 5 अक्टूबर 2018

6. आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत कहाँ से हुई?

(A) नई दिल्ली
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) उत्तर प्रदेश

7. आयुष्मान भारत योजना किससे संबंधित है?

(A) अनाज
(B) रसोई घर
(C) स्वास्थ्य बीमा
(D) शिक्षा

8. आयुष्मान भारत योजना कब से लागू हुई?

(A) 5 सितंबर 2018
(B) 15 सितंबर 2018
(C) 25 सितंबर 2018
(D) 5 अक्टूबर 2018

9. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?

(A) बंगाल
(B) वाराणसी
(C) बिहार
(D) उड़ीसा

10. काशी हिन्दू विश्‍वविद्यालय कहाँ स्थित है?

(A) बंगाल
(B) वाराणसी
(C) बिहार
(D) उड़ीसा

11. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना किसने की?

(A) वल्लभभाई पटेल
(B)अबुल कलाम आजाद
(C) ए पी जे अब्दुल कलाम
(D) बचा खान

12. वल्लभी विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?

(A) बंगाल
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) उड़ीसा

13. स्विट्जरलैंड की राजधानी क्या है?
Question Asked : Forest Research Institute Group C Exam 2018

(A) बर्न
(B) जुरिच
(C) लुसर्न
(D) बासल

14. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : Forest Research Institute Group C Exam 2018

(A) 8 मार्च
(B) 18 मार्च
(C) 28 मार्च
(D) 8 अप्रैल

15. भारत का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?

(A) कुतुबमीनार
(B) सांची स्तूप
(C) अशोक स्तम्भ
(D) इंडिया गेट