सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मदर टेरेसा का बचपन का नाम क्या था?

(A) यो यो हनी सिंह
(B) अग्नेसे गोंकशे बोजशियु
(C) दिलिन नायर
(D)

2. सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टैचू की ऊंचाई कितनी है?

(A) 120 मीटर
(B) 153 मीटर
(C) 182 मीटर
(D) 192 मीटर

3. भारत की सबसे ऊंची मूर्ति कहाँ पर है?

(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल

4. सरदार पटेल की मूर्ति कहाँ बन रही है?

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश

5. सरदार पटेल की मूर्ति बनाने वाली कंपनी कौन सी है?

(A) जियांग्‍जी टोक्‍वाइन कंपनी
(B) लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी)
(C) टाटा लिमिटेड
(D) अदानी समूह

6. आचार संहिता चुनाव से कितने दिन पहले लगती है?

(A) चुनाव की तारीखों से 7 दिन पहले
(B) चुनाव की तारीखों से 15 दिन पहले
(C) चुनाव की तारीखों से 1 माह पहले
(D) चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही

7. चुनाव आचार संहिता कब लगती है?

(A) चुनाव की तारीखों से 7 दिन पहले
(B) चुनाव की तारीखों से 15 दिन पहले
(C) चुनाव की तारीखों से 1 माह पहले
(D) चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही

8. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 कब हुए थे?

(A) 12 नवंबर, 2018
(B) 15 नवंबर, 2018
(C) 28 नवंबर, 2018
(D) 7 दिसंबर, 2018

9. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 कब है?

(A) 12 नवंबर
(B) 15 नवंबर
(C) 28 नवंबर
(D) 7 दिसंबर

10. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 कब है?

(A) 2 नवंबर और 12 नवंबर
(B) 12 नवंबर और 15 नवंबर
(C) 12 नवंबर और 20 नवंबर
(D) 28 नवंबर और 7 दिसंबर

11. एम्फी (AMFI) का फुल फॉर्म क्या है?

(A) एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया
(B) एसोसिएशन ऑफ मोनेटरी फण्ड इन इंडिया
(C) एसोसिएशन ऑफ मेडिसिन फंड्स इन इंडिया
(D) एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेण्ट फंड्स इन इंडिया

12. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र क्या है?

(A) 60 वर्ष
(B) 68 वर्ष
(C) 70 वर्ष
(D) 75 वर्ष

13. भारत का राष्ट्रीय गीत क्या है?

(A) जन गण मन
(B) सत्यमेव जयते
(C) वन्दे मातरम्
(D) हिंद देश का प्यारा झंडा

14. भारत का राष्ट्रीय जानवर क्या है?

(A) हाथी
(B) तेंदुआ
(C) बाघ
(D) शेर

15. आरबीआई का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) कोलकाता
(B) मुंबई
(C) चंडीगढ़
(D) नई दिल्ली