सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. राज्यसभा में कितने सदस्य होते हैं?

(A) 245 सदस्य
(B) 250 सदस्य
(C) 255 सदस्य
(D) 260 सदस्य

2. राज्यसभा का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) कभी भंग नहीं होती

3. वर्तमान में लोकसभा के सदस्यों की संख्या कितनी है?

(A) 552 सदस्य
(B) 530 सदस्य
(C) 545 सदस्य
(D) 540 सदस्य

4. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है?

(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 7
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 44
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 5
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 77

5. भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है?

(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 47
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 47A
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 74
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 77

6. भारत में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग है?

(A) 200 राष्ट्रीय राजमार्ग
(B) 208 राष्ट्रीय राजमार्ग
(C) 220 राष्ट्रीय राजमार्ग
(D) 228 राष्ट्रीय राजमार्ग

7. सेल (SAIL) के नये चेयरमैन कौन है?

(A) पी.के. सिंह
(B) रजनी कांत मिश्र
(C) एस.एस. देसवाल
(D) अनिल कुमार चौधरी

8. परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) डॉ॰ शेखर बासु
(B) कमलेश नीलकंठ व्यास
(C) अनुराग सिन्हा
(D) रतन कुमार सिन्हा

9. नोबेल पुरस्कार में कितनी राशि दी जाती है?

(A) 5 मिलियन स्‍वीडिश क्राउन
(B) 7 मिलियन स्‍वीडिश क्राउन
(C) 8 मिलियन स्‍वीडिश क्राउन
(D) 9 मिलियन स्‍वीडिश क्राउन

10. मैन बुकर पुरस्कार 2018 किसे दिया गया?

(A) एना बर्न्स
(B) अरुंधति रॉय
(C) जार्ज सॉन्डर्स
(D) ओल्गा टोकर्कज़ुक

11. मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2018 विजेता कौन है?

(A) ओल्गा टोकर्कज़ुक
(B) अरुंधति रॉय
(C) जार्ज सॉन्डर्स
(D) एना बर्न्स

12. पत्रकारिता की भाषा में ‘बीट’ किसे कहते हैं?

(A) सामान्य लेखन से हट कर लेखन करना
(B) विशेष डेस्क पर काम करने वाले पत्रकारों को
(C) जानकारी व दिलचस्पी के अनुसार कार्य विभाजन
(D) विशेष खबरों के लिए अलग डेस्क

13. भारत में अंग्रेजी का पहला समाचारपत्र किसने शुरू किया था?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) राजा राममोहन राय
(C) जेम्स ऑगस्टस हिकी
(D) लाॅर्ड विलियम बेन्टिक

14. भारत में पहला समाचार पत्र किसने शुरू किया था?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) सर सैयद अहमद ख़ाँ
(C) जेम्स ऑगस्टस हिकी
(D) रविन्द्र नाथ टैगोर

15. मदर टेरेसा का पूरा नाम क्या है?

(A) यो यो हनी सिंह
(B) अग्नेसे गोंकशे बोजशियु
(C) दिलिन नायर
(D)