सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. कमल हासन की राजनीतिक पार्टी का नाम क्या है?

(A) AIADMK
(B) लोक पार्टी
(C) मक्कल नीधि मय्यम
(D) आम आदमी पार्टी

2. चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार 2018 विजेता कौन है?

(A) जेम्स पी. एलियन (James P- Allison)
(B) तासुक होंजो (Tasuku Honjo)
(C) एलियन और होंजो दोनों को
(D) इस वर्ष पुरस्कार नहीं दिये गये

3. भौतिक विज्ञान का नोबेल पुरस्कार 2018 विजेता कौन है?

(A) आर्थर एश्किन (Arthur Ashkin)
(B) गेरार्ड मोरो (Gerard Mourou)
(C) डोना स्ट्रिकलैंड (Donna Strickland)
(D) सभी को संयुक्त रूप में

4. रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार 2018 विजेता कौन है?

(A) फ्रांसिस हैमिल्टन अरनॉल्ड (Frances H. Arnold)
(B) सर ग्रेगरी पी. विंटर (Sir Gregory P. Winter)
(C) जॉर्ज पी.स्मिथ (George P.Smith)
(D) सभी को संयुक्त रूप में

5. टैगोर की नोबेल पुरस्कार प्राप्त पुस्तक कौनसी है?

(A) चंदालिका
(B) घर और बाहर
(C) गीतांजलि
(D) कल्पना

6. नोबेल पुरस्कार प्राप्त भारतीय वैज्ञानिक कौन है?

(A) मदर टेरेसा
(B) हरगोविंद खुराना
(C) रवींद्रनाथ टैगोर
(D) सीवी रमण

7. नोबेल पुरस्कार की शुरुआत कब हुई थी?

(A) वर्ष 1895
(B) वर्ष 1901
(C) वर्ष 1905
(D) वर्ष 1915

8. नोबेल पुरस्कार कब आरम्भ किये गये?

(A) वर्ष 1895
(B) वर्ष 1901
(C) वर्ष 1905
(D) वर्ष 1915

9. नोबेल पुरस्कार किसके नाम पर रखा गया है?

(A) लुडविग नोबेल
(B) अल्फ्रेड नोबेल
(C) इम्मानुअल नोबेल
(D) एमिल ओस्कर नोबेल

10. नोबेल पुरस्कार कब दिया जाता है?

(A) 10 अक्टूबर
(B) 10 दिसम्बर
(C) 15 अक्टूबर
(D) 15 दिसम्बर

11. किस संगठन को तीन बार नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(A) आईएमएफ
(B) विश्‍व बैंक
(C) इंटरनेशनल कमेटी आॅफ रेड क्रॉस
(D) ग्रामीण बैंक

12. नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित होने वाली एकमात्र वित्तीय संस्था कौन सी है?

(A) आईएमएफ
(B) विश्‍व बैंक
(C) डबल्यूटीओ
(D) ग्रामीण बैंक

13. नोबेल पुरस्कार किस नगर में दिए जाते हैं?

(A) स्वीडन, स्टॉकहोम
(B) ओस्लो, नोर्वे
(C) हेलसिंकी, फिनलैंड
(D) एम्स्टर्डम, नीदरलैंड

14. नोबेल पुरस्कार कितने क्षेत्रों में दिया जाता है?

(A) 5 क्षेत्रों में
(B) 6 क्षेत्रों में
(C) 7 क्षेत्रों में
(D) 8 क्षेत्रों में

15. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1982
(B) वर्ष 1963
(C) वर्ष 1956
(D) वर्ष 1971