सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. गायत्री मंत्र किस वेद से लिया गया है?

(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद

2. अशोक स्तंभ कहाँ से लिया गया है?

(A) सारनाथ मंदिर
(B) अंकोरवाट मंदिर
(C) दिलवाड़ा मंदिर
(D) जगन्नाथ मंदिर

3. अशोक चक्र कहाँ से लिया गया है?

(A) जगन्नाथ मंदिर
(B) अंकोरवाट मंदिर
(C) दिलवाड़ा मंदिर
(D) सारनाथ मंदिर

4. मूल कर्तव्य कहाँ से लिया गया है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) इनमें से कोई नहीं

5. वंदे मातरम कहाँ से लिया गया है?

(A) आनन्द मठ
(B) गायत्री मंत्र
(C) ऋग्वेद
(D) भगवद् गीता

6. राष्ट्रगान कहाँ से लिया गया है?

(A) भारत विधाता कविता
(B) गायत्री मंत्र
(C) ऋग्वेद
(D) भगवद् गीता

7. सत्यमेव जयते कहाँ से लिया गया है?

(A) मुण्डक उपनिषद
(B) मनुस्मृति
(C) ऋग्वेद
(D) भगवद् गीता

8. मौलिक अधिकार कहाँ से लिया गया है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) दक्षिण अफ्रीका

9. मौलिक कर्तव्य कहाँ से लिया गया है?

(A) अमेरीका
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) दक्षिण अफ्रीका

10. भारतीय संविधान कहां कहां से लिया गया है?

(A) 5 देशों से
(B) 7 देशों से
(C) 9 देशों से
(D) 11 देशों से

11. जापान के राष्ट्रपति का नाम क्या है?

(A) योशीहिको नोडा
(B) राजकुमार नारुहितो
(C) शिंजो आबे
(D) नाओटो कान

12. जापान के राष्ट्रपति कौन है?

(A) योशीहिको नोडा
(B) नाओटो कान
(C) शिंजो आबे
(D) राजकुमार नारुहितो

13. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नए निदेशक कौन है?

(A) संजय कुमार मिश्रा
(B) राकेश अस्थाना
(C) करनाल सिंह
(D) एम. नागेश्वर राव

14. उत्तरी ध्रुव पर पहुँचने वाला पहला व्यक्ति कौन था?

(A) जॉन कैबोट
(B) रोआल्ड एमंडसन
(C) वास्कोडिगामा
(D) रॉबर्ट पियरी

15. दक्षिणी ध्रुव की खोज किसने की थी?

(A) जॉन कैबोट
(B)रोआल्ड एमंडसन
(C) तस्मा
(D) रॉबर्ट पियरी