सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. आईने अकबरी पुस्तक किसने लिखी?
Question Asked : Chhattisgarh Pre D.Ed Exam 2018

(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अबुल फजल
(D) मोहम्मद सागी मुस्तैन खान

2. एयर कंडीशनिंग का आविष्कार किसने किया?
Question Asked : Chhattisgarh Pre D.Ed Exam 2018

(A) एलेन. एम. ट्यूरिंग
(B) डब्ल्यू.एम.कैरियर
(C) लेविस वाटरमैन
(D) इनमें से कोई नहीं

3. भारत के किस राज्य की तटरेखा सबसे लम्बी है?
Question Asked : Chhattisgarh Pre D.Ed Exam 2018

(A) गुजरात
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु

4. बारनवापारा अभयारण्य किस जिले में है?
Question Asked : Chhattisgarh Pre D.Ed Exam 2018

(A) धमतरी
(B) महासमुंद
(C) बिलासपुर
(D) उत्तर बस्तर

5. बारनवापारा अभ्यारण्य कहां स्थित है?
Question Asked : Chhattisgarh Pre D.Ed Exam 2018

(A) छत्तीसगढ़
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) झारखंड

6. हिंदी वर्ड ऑफ़ द ईयर शब्द कौन सा है?

(A) क्रय-शक्ति
(B) आधार
(C) लौंडा
(D) असाधारण

7. गूगल के सीईओ कौन है?

(A) लेरी पेज
(B) सुंदर पिचाई
(C) सत्य नडेला
(D) सर्गी ब्रिन

8. रिजर्व बैंक के गवर्नर का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 6 वर्ष

9. भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

(A) 19 जून 1969
(B) 09 जुलाई 1969
(C) 19 जुलाई 1969
(D) 19 अगस्त 1969

10. आरबीआई का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?

(A) वर्ष 1935
(B) वर्ष 1945
(C) वर्ष 1949
(D) वर्ष 1994

11. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई थी?

(A) 11 अप्रैल 1930, कोलकाता
(B) 1 अप्रैल 1933, मुंबई
(C) 1 अप्रैल 1935, कोलकाता
(D) 11 अप्रैल 1953, मुंबई

12. भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नरों के नाम क्या है?

(A) एम.के. जैन
(B) बी पी कानूनगो
(C) विराल वी आचार्य
(D) एन.एस. विश्वनाथन
(E) उपयुक्त सभी

13. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर कौन है?

(A) रघुराम राजन
(B) उर्जित पटेल
(C) अरुण जेटली
(D) अरुंधती भट्टाचार्य

14. महात्मा गांधी के पिता की कितनी पत्नियां थीं?

(A) 2 पत्नियां
(B) 3 पत्नियां
(C) 4 पत्नियां
(D) 5 पत्नियां

15. महात्मा गांधी के पिता का नाम क्या था?

(A) रामदास गांधी
(B) मणिलाल गांधी
(C) करमचंद उत्तमचन्द गाँधी
(D) हरिलाल गांधी