सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. कोंकण रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?

(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) महाराष्ट्र
(D) सिकंदराबाद

2. कोंकण रेलवे की लंबाई कितनी है?

(A) 660 किमी
(B) 750 किमी
(C) 760 किमी
(D) 770 किमी

3. कोंकण रेलवे परियोजना की शुरुआत कब की गई?

(A) मार्च 1990
(B) जुलाई 1990
(C) मार्च 1991
(D) जुलाई 1991

4. कोंकण रेलवे किन किन राज्यों से होकर गुजरती है?

(A) गोवा, महाराष्ट्र और केरल
(B) गोवा, तमिलनाडु और केरल
(C) गोवा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केरल
(D) गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल

5. कोंकण रेलवे कहां से कहां तक जाती है?

(A) पूणे से मंगलूरू तक
(B) मुबंई से मंगलूरू
(C) रोहा से मंगलूरू तक
(D) नागपुर से रोहा

6. लीजन ऑफ ऑनर 2018 फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान किसे दिया गया?

(A) देवेन्द्र कुमार सीकरी
(B) नंद कुमार साय
(C) जवाहर लाल सरीन
(D) सुधीर मित्तल

7. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) देवेन्द्र कुमार सीकरी
(B) नंद कुमार साय
(C) अशोक कुमार गुप्ता
(D) सुधीर मित्तल

8. इराक के राष्ट्रपति कौन है?

(A) फुवाद हुसैन
(B) अब्दुल महदी
(C) बरहम सालिह
(D) सद्दाम हुसैन

9. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति कौन है?

(A) प्रो. गुलाबचंद राम जायसवाल
(B) प्रो. रणजीत कुमार वर्मा
(C) प्रो. राजेश सिंह
(D) प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह

10. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति कौन है?

(A) प्रो. गुलाबचंद राम जायसवाल
(B) प्रो. रणजीत कुमार वर्मा
(C) प्रो. राजेश सिंह
(D) प्रो. रासबिहारी प्रसाद सिंह

11. दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति कौन है?

(A) प्रो. योगेश कुमार त्यागी
(B) प्रो. नागेश्वर राव
(C) प्रो.राकेश कुमार कोठारी
(D) प्रो. शैलेन्द्र सराफ

12. नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति कौन है?

(A) प्रोफेसर सुनैना सिंह
(B) प्रो. नागेश्वर राव
(C) प्रो. पंकज मोहन
(D) प्रोफेसर राकेश कुमार कोठारी

13. इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के कुलपति कौन है?

(A) प्रोफेसर सुनैना सिंह
(B) प्रो. नागेश्वर राव
(C) प्रोफेसर॰ ए.के. सिंह
(D) प्रोफेसर राकेश कुमार कोठारी

14. ट्राईफेड (TRIFED) का पूरा नाम क्या है?

(A) भारतीय जनजातीय विकास संघ
(B) जनजातीय सहकारी विकास परिसंघ
(C) भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास परिसंघ
(D) भारतीय जनजातीय सहकारी विकास परिसंघ

15. ट्राईफेड के अध्यक्ष कौन है?

(A) प्रतिभा ब्रह्मा
(B) नंद कुमार साय
(C) रमेश चंद मीणा
(D) पी.जे. कुरियन