सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. कौन शुक्ल यजुर्वेद की संहिता है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) वाजसनेय
(B) मैत्रायणी
(C) तैत्तरीय
(D) काठक

2. राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी किस मंत्रालय का प्रोजेक्ट है?

(A) कला एवं संस्कृति मंत्रालय
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(D) विदेश

3. निर्धनता का दुष्चक्र की अवधारणा किससे संबंधित है?

(A) रोजगार
(B) पूंजी का अभाव
(C) गरीबी
(D) कर्ज

4. चेक कितने दिन में क्लियर होता है?

(A) 1 दिन में
(B) 2 से 3 दिन में
(C) 3 से 4 दिन में
(D) 5 दिन में

5. विश्व का पहला थर्मल बैटरी संयंत्र कहाँ स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

6. नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 18 जून
(B) 18 जुलाई
(C) 08 जून
(D) 08 जुलाई

7. राष्ट्रीय खेल दिवस किसकी याद में मनाया जाता है?

(A) मिलखा सिंह
(B) डॉन ब्रैडमैन
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) ध्यानचंद सिंह

8. भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 9 अगस्त
(B) 19 अगस्त
(C) 29 जुलाई
(D) 29 अगस्त

9. क्रांति दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 9 अगस्त
(B) 19 अगस्त
(C) 29 जुलाई
(D) 29 अगस्त

10. जैव ईंधन/बायोफ्यूल नीति लागू करने वाला पहला राज्य कौनसा है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश

11. कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 26 जनवरी
(B) 26 जुलाई
(C) 16 जुलाई
(D) 26 फरवरी

12. देश का पहला वाई-फाई रेलवे स्टेशन कौनसा है?

(A) हावड़ा रेलवे स्टेशन
(B) कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन
(C) बंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन
(D) चेन्नई रेलवे स्टेशन

13. देश का पहला मल्टी मोडल टर्मिनल कहाँ शुरू हुआ है?

(A) मुबंई
(B) गोवा
(C) वाराणसी
(D) केरल

14. कोंकण रेलवे में कितनी सुरंग हैं?

(A) 52 सुरंगें
(B) 65 सुरंगें
(C) 92 सुरंगें
(D) 98 सुरंगें

15. कोंकण रेलवे में सबसे लंबी सुरंग कौन सी है?

(A) नाटूवाड़ी सुरंग, महाराष्ट्र
(B) टाइक सुरंग, महाराष्ट्र
(C) कारबुडे सुरंग, महाराष्ट्र
(D) बेरडेवाड़ी सुरंग, महाराष्ट्र