सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसे घोषित किया?

(A) बाला
(B) लहना
(C) मरदाना
(D) श्रीचन्द

2. वादे की भूमि किसे कहते हैं?

(A) क्यूबा
(B) जावा
(C) सुलावेसी
(D) मिण्डानाओ

3. काशी लालिमा किसकी प्रजाति है?

(A) गाजर
(B) भिंडी
(C) प्याज
(D) आलू

4. पौधों में गूटी लगाने का कार्य क्यों किया जाता है?

(A) कीटों के नियंत्रण हेतु
(B) वानस्पतिक प्रसारण के लिए
(C) बीजों के अंकुरण हेतु
(D) खरपतवार के नियंत्रण हेतु

5. भारत शहरी वेधशाला कहां स्थित है?

(A) देहरादून
(B) नई दिल्ली
(C) चण्डीगढ़
(D) वाराणसी

6. मैकल पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है?

(A) बिहार
(B) छतीसगढ़
(C) राजस्थान
(D) ओडीशा

7. 26 जनवरी को लाल किला पर झंडा कौन फहराता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं

8. राजाजी नेशनल पार्क की स्थापना कब हुई?

(A) 1983 में
(B) 1987 में
(C) 1990 में
(D) 1992 में

9. टिहरी बांध की ऊंचाई कितनी है?

(A) 240.2 मीटर
(B) 260.5 मीटर
(C) 235.5 मीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. इसरो के वर्तमान अध्यक्ष कौन है 2022

(A) ए.एस. किरन कुमार
(B) के. सिवन
(C) शैलेश नायक
(D) एस सोमनाथ

11. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना कब शुरू हुई?

(A) वर्ष 2012
(B) वर्ष 2014
(C) वर्ष 2016
(D) वर्ष 2018

12. ‘राज्य का प्रयाग’ छत्तीसगढ़ के किस तीर्थ स्थल को कहा जाता है?

(A) कबीरधाम
(B) राजिम
(C) पाली
(D) आरंग

13. तिलहरी आभूषण महिलाऐं कहां पहनती है?

(A) कान
(B) नाक
(C) गला
(D) हाथ

14. छत्तीसगढ़ में प्रमुख तिलहन फसल कौन सी है?

(A) रामतिल
(B) तिल
(C) अलसी
(D) सायोबीन

15. छत्तीसगढ़ की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना कौन-सी है?

(A) हसदो-बांगो परियोजना
(B) खारंग परियोजना
(C) पैरी परियोजना
(D) जोंक परियोजना