सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारत का पहला जेनेटिक बैंक कहाँ स्थित है?

(A) कोलकाता
(B) हैदराबाद
(C) मुंबई
(D) नई दिल्ली

2. विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 18 जुलाई
(B) 19 जुलाई
(C) 28 जुलाई
(D) 29 जुलाई

3. विश्व जैव ईंधन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 सितंबर
(B) 01 अक्टूबर
(C) 10 अगस्त
(D) 10 दिसंबर

4. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का विषय (Theme) क्या था?

(A) युवाओं के लिए आर्थिक सहायता
(B) युवाओं के लिए खेल स्थान
(C) युवाओं के लिए सुरक्षित स्थान
(D) युवाओं का सुनहरा भविष्य

5. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 सितंबर
(B) 21 अक्टूबर
(C) 12 अगस्त
(D) 21 दिसंबर

6. हिंदी दिवस 14 सितम्बर को ही क्यों मनाया जाता है?

(A) अंग्रेजी भाषा के प्रभाव को कम करना
(B) हिन्दी कम बोली जाने वाली भाषा
(C) हिन्दी को राजभाषा का दर्जा मिला
(D) हिन्दी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा

7. हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 24 सितंबर
(B) 14 अक्टूबर
(C) 14 सितंबर
(D) 14 दिसंबर

8. गूगल की स्थापना कब हुई थी?

(A) 4 अगस्त 1998
(B) 4 सितंबर 1998
(C) 4 अक्टूबर 1989
(D) 4 सितंबर 1989

9. केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण के अध्यक्ष कौन है?

(A) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
(B) न्यायमूर्ति गीता मित्तल
(C) न्यायमूर्ति एल. नरसिम्हा रेड्डी
(D) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा

10. एसोचैम (ASSOCHAM) के महासचिव कौन है?

(A) डी.एस. रावत
(B) संदीप जजोदिया
(C) बालकृष्ण गोयनका
(D) उदय कुमार वर्मा

11. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) जूलिया गिलार्ड
(B) मैल्कम टर्नबुल
(C) टोनी एबॉट
(D) स्कॉट मॉरिसन

12. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का मुख्यालय कहाँ है?

(A) न्यूयार्क, अमेरिका
(B) कोलम्बो, श्रीलंका
(C) नैरोबी, केन्या
(D) लंदन, यूनाइटेड किंगडम

13. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की स्थापना कब हुई?

(A) 5 अप्रैल 1972
(B) 25 अप्रैल 1972
(C) 5 जून 1972
(D) 25 जून 1972

14. सतर्कता जागरूकता सप्ताह कब मनाया जाता है?

(A) 29 अक्टूबर से 3 नवम्बर
(B) 30 अक्टूबर से 4 नवम्बर
(C) 3 नवम्बर से 9 नवम्बर
(D) 29 नवम्बर से 3 दिसंबर

15. दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे पुल कौन सा है?

(A) डैन्यांग-कुनशान ग्रैंड पुल
(B) वेम्बनाद रेल पुल
(C) डिबांग नदी पुल
(D) हांगकांग-झुहाई-मकाऊ पुल