सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. आयरलैंड की राजधानी क्या है?

(A) रेक्जाविक
(B) वाशिंगटन डी.सी
(C) डबलिन
(D) लंदन

2. आइसलैंड की राजधानी क्या है?

(A) रेक्जाविक
(B) वाशिंगटन डी.सी
(C) अस्थाना
(D) लंदन

3. आजाद कश्मीर की राजधानी क्या है?

(A) कश्मीर
(B) इस्लामाबाद
(C) नई दिल्ली
(D) मुजफ्फराबाद

4. संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी क्या है?

(A) रोम
(B) वाशिंगटन डी.सी.
(C) डबलिन
(D) लंदन

5. अफगानिस्तान की राजधानी क्या है?

(A) बगदाद
(B) काबुल
(C) दोहा
(D) तेहरान

6. मिस यूनिवर्स का मतलब क्या होता है?

(A) मॉडल्स
(B) एक कला
(C) सुन्दर अभिनेत्री
(D) ब्रह्माण्ड सुन्दरी

7. मिस यूनिवर्स 2018 का खिताब किसने जीता?

(A) आइरिस मितेनेयर
(B) पिया वुर्ट्ज़बाक
(C) पोलीना वेगा
(D) डेमी-ले नेल पीटर्स

8. 2018 की मिस यूनिवर्स कौन है?

(A) आइरिस मितेनेयर
(B) पिया वुर्ट्ज़बाक
(C) पोलीना वेगा
(D) डेमी-ले नेल पीटर्स

9. प्रथम भारतीय विश्व सुंदरी कौन थी?

(A) लुई फ्लॉडिन
(B) रीता फारिया
(C) वेनेसा पोंस डि लियोन
(D) रीता फारिया

10. विश्व सुंदरी कैसे बनती है?

(A) मॉडलिंग
(B) फोटोजेनिक चेहरा
(C) अच्छी हाइट, फिटनेस, फिगर
(D) हर क्षेत्र की पर्याप्त जानकारी
(E) उपयुक्त सभी का होना जरूरी

11. 2018 की मिस वर्ल्ड कौन है?

(A) मानुषी छिल्लर
(B) स्टेफनी डेल वैले
(C) पिचापा लिमस्नुकान
(D) वेनेसा पोंस डि लियोन

12. 2018 की विश्व सुंदरी कौन है?

(A) मानुषी छिल्लर
(B) स्टेफनी डेल वैले
(C) पिचापा लिमस्नुकान
(D) वेनेसा पोंस डि लियोन

13. हिमाचल प्रदेश की सरकारी भाषा क्या है?

(A) अंग्रेजी भाषा
(B) हिन्दी भाषा
(C) पहाड़ी भाषा
(D) पंजाबी भाषा

14. विश्व का पहला थर्मल बैटरी संयंत्र कहां स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात

15. भारत का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

(A) पटना जंक्शन
(B) कानपुर सेंट्रल
(C) कल्याण रेलवे स्टेशन
(D) वाराणसी जंक्शन