सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. कोलंबिया की राजधानी क्या है?

(A) बर्लिन
(B) हरारे
(C) दुशान्बे
(D) बोगोटा

2. कुवैत की राजधानी क्या है?

(A) रोम
(B) बगदाद
(C) कुवैत शहर
(D) जेरूसलम

3. कनाडा की राजधानी क्या है?

(A) सैंटियागो
(B) ओटावा
(C) बर्लिन
(D) अंकारा

4. कतर की राजधानी क्या है?

(A) दोहा
(B) कुवैत शहर
(C) कतर
(D) जेरूसलम

5. कज़ाख़िस्तान की राजधानी क्या है?

(A) कतर
(B) कुवैत शहर
(C) जेरूसलम
(D) अस्थाना

6. ओमान की राजधानी क्या है?

(A) रोम
(B) बगदाद
(C) मस्कट
(D) जेरूसलम

7. ऑस्ट्रिया की राजधानी क्या है?

(A) वियना
(B) वाशिंगटन डी.सी
(C) अस्थाना
(D) जकार्ता

8. उरुग्वे की राजधानी क्या है?

(A) ओटावा
(B) हवाना
(C) बोगोटा
(D) मोंटेवीडियो

9. उज़्बेकिस्तान की राजधानी क्या है?

(A) रोम
(B) बगदाद
(C) ताशकंद
(D) जेरूसलम

10. ईरान की राजधानी क्या है?

(A) दोहा
(B) तेहरान
(C) ताशकंद
(D) कुवैत शहर

11. इराक की राजधानी क्या है?

(A) बगदाद
(B) कुवैत शहर
(C) तेहरान
(D) दोहा

12. इटली की राजधानी क्या है?

(A) एथेंस
(B) सैंटियागो
(C) किंग्स्टन
(D) रोम

13. इजराइल की राजधानी क्या है?

(A) रोम
(B) बगदाद
(C) जेरूसलम
(D) ताशकंद

14. इंडोनेशिया की राजधानी क्या है?

(A) कैनबरा
(B)जकार्ता
(C) डबलिन
(D) लंदन

15. इंग्लैंड की राजधानी क्या है?

(A) लंदन
(B) वाशिंगटन डी.सी
(C) अस्थाना
(D) जकार्ता