सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. चीन का राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 अक्टूबर
(B) 5 जून
(C) 14 जुलाई
(D) 26 अक्टूबर

2. बांग्लादेश का राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 26 मार्च
(B) 9 अगस्त
(C) 25 अगस्त
(D) 26 अक्टूबर

3. तेलंगाना (Telangana) राज्य कब बना था?

(A) 2 मई 2014
(B) 2 जून 2014
(C) 2 जुलाई 2014
(D) 12 जून 2014

4. तेलंगाना के मुख्यमंत्री का नाम क्या है?

(A) चंद्रबाबू नायडू
(B) के. चंद्रशेखर राव
(C) के पलानीस्वामी
(D) सर्बानन्दा सोनवाल

5. अमेरिका की शासन प्रणाली कैसी है?

(A) गणतंत्र
(B) राष्ट्रपति प्रणाली
(C) समाजवादी गणराज्य
(D) संसदीय गणतंत्र

6. म्यांमार की शासन प्रणाली कैसी है?

(A) राजतंत्र
(B) संवैधानिक राजतंत्र
(C) संसदीय गणतंत्र
(D) समाजवादी गणराज्य

7. फ्रांस की शासन प्रणाली कैसी है?

(A) संवैधानिक राजतंत्र
(B) समाजवादी गणराज्य
(C) राजशाही
(D) गणतंत्र

8. भारत की शासन प्रणाली कैसी है?

(A) संसदीय गणतंत्र
(B) समाजवादी गणराज्य
(C) गणतंत्र
(D) संवैधानिक राजतंत्र

9. पाकिस्तान की शासन प्रणाली कैसी है?

(A) संवैधानिक राजतंत्र
(B) समाजवादी गणराज्य
(C) गणतंत्र
(D) संसदीय गणतंत्र

10. ब्रिटेन की शासन प्रणाली कैसी है?

(A) संवैधानिक राजतंत्र
(B) समाजवादी गणराज्य
(C) गणतंत्र
(D) संसदीय गणतंत्र

11. चीन की शासन प्रणाली कैसी है?

(A) गणतंत्र
(B) संवैधानिक राजतंत्र
(C) समाजवादी गणराज्य
(D) संसदीय गणतंत्र

12. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के अध्यक्ष कौन है?

(A) एस. रामादुरै
(B) इन्दर सिंह नामधारी
(C) ए.एम. नाइक
(D) आर. एन. बनर्जी

13. जापान की राजधानी क्या है?

(A) चीन
(B) बैंकॉक
(C) दुशान्बे
(D) टोक्यो

14. चीन की राजधानी क्या है?

(A) कोपेनहेगन
(B) बर्लिन
(C) बीजिंग
(D) टोक्यो

15. क्यूबा की राजधानी क्या है?

(A) हवाना
(B) अकरा
(C) किंग्स्टन
(D) बर्लिन