सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. नीति आयोग (NITI Aayog) का मुख्यालय कहाँ है?

(A) मुबंई
(B) कोलकाता
(C) नई दिल्ली
(D) गुजरात

2. नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजीव कुमार
(C) अरविंद पनगढ़िया
(D) अरूण जेटली

3. मसालों का राजा किसे कहा जाता है?

(A) लाल मिर्च
(B) ईलायची
(C) हरी मिर्च
(D) काली मिर्च

4. मसालों की रानी किसे कहते हैं?

(A) आलू
(B) ईलायची
(C) सोयाबीन
(D) काली मिर्च

5. गरीबों का सेब किस फल को कहा जाता है?

(A) अमरूद
(B) बेर
(C) केला
(D) आम

6. गरीबों का फल किसे कहा जाता है?

(A) आम
(B) बेर
(C) केला
(D) अमरूद

7. गरीबों की गाय के नाम से किसे जाना जाता है?

(A) गाय
(B) बकरी
(C) ऊंट
(D) भेड़

8. कांग्रेस स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 27 नवंबर
(B) 28 नवंबर
(C) 27 दिसंबर
(D) 28 दिसंबर

9. कौन से स्वतंत्रता सेनानी भारतीय पेट्रोलियम के जनक माने जाते हैं?

(A) केशव देव मालवीय
(B) कैलाश नाथ काटजू
(C) नित्यानंद कानूंगो
(D) सरदार स्वर्ण सिंह

10. भारतीय पेट्रोलियम उद्योग के जनक कौन है?

(A) पंडित केशव देव मालवीय
(B) जे.आर.डी. टाटा
(C) कैलाश नाथ काटजू
(D) जॉर्ज बेसेल

11. आयल इंडिया लिमिटेड (OIL) का मुख्यालय कहाँ है?

(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) देहरादून
(D) नोएड़ा

12. जवाहरलाल नेहरू पत्तन न्यास के अध्यक्ष कौन है?

(A) एस. रामादुरै
(B) इन्दर सिंह नामधारी
(C) संजय सेठी
(D) आर. एन. बनर्जी

13. पाकिस्तान में गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 26 जनवरी
(B) 23 मार्च
(C) 14 अगस्त
(D) 15 अगस्त

14. गणतंत्र दिवस 2019 के मुख्य अतिथि कौन होंगे?

(A) आसियान के 10 देशों के नेता
(B) सायरिल रामापोसा
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) इमरान खान

15. गणतंत्र दिवस 2018 के मुख्य अतिथि कौन थे?

(A) डोनाल्ड ट्रम्प
(B) आसियान के 10 देशों के नेता
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) इमरान खान