सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. बर्फ से बने घर को क्या कहते हैं?

(A) पशुशाला
(B) पशु शेड
(C) इग्लू
(D) गाय घर

2. भारत का पहला स्वदेशी वायुयान वाहक (IAC) किस नाम से जाना जाता है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) विक्रान्त
(B) विराट
(C) वैभव
(D) वराह

3. परिवर्णी शब्द CAATSA संयुक्त से किस देश द्वारा अधिनियमित विधान को निर्दिष्ट करता है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) रूस
(D) भारत

4. तेजस (Tejas) क्या है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) मुख्य युद्धक टैंक
(B) नाभिकीय पनडुब्बी
(C) लघु युद्ध वायुयान
(D) वायुयान वाहक

5. रक्षा योजना समिति के अध्यक्ष कौन है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
(C) रक्षा मंत्री
(D) थलसेना प्रमुख

6. मनुस्मृति के अनुसार महिलाएं किस रीति से सम्पत्ति अर्जित कर सकती हैं?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) खरीद
(B) निवेश
(C) स्नेह-चिह्र
(D) उत्तराधिकार

7. गंदतिन्तु जातक कथा किस भाषा में लिखी गई थी?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) संस्कृत भाषा
(B) तेलुगू भाषा
(C) तमिल भाषा
(D) पालि भाषा

8. मेट्रो रेलवे जोन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) नई दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई

9. खासी भाषा किसमें सम्मिलित है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) ऑस्ट्रो-एशियाटिक उपकुल की मुंडा शाखा
(B) ऑस्ट्रो-एशियाटिक उपकुल की मोन-ख्मेर शाखा
(C) चीनी-तिब्बती कुल की उत्तरी असम शाखा
(D) चीनी-तिब्बती कुल की असम-म्यांमारी शाखा

10. जूट उत्पादन में बिहार का स्थान कौन सा है?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) प्रथम स्थान
(B) द्वितीय स्थान
(C) तृतीय स्थान
(D) चतुर्थ स्थान

11. बिहार का अधिकांश क्षेत्र आच्छादित है?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) पहाड़ी मिट्टी से
(B) कछारी मिट्टी से
(C) रेगुर मिट्टी से
(D) तराई मिट्टी से

12. बिहार (Bihar) राज्य कब बना था?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) 1911 में
(B) 1912 में
(C) 1936 में
(D) 2000 में

13. राष्ट्रीय हरी न्यायाधिकरण के अध्यक्ष 2020

(A) न्यायमूर्ति उमेश दत्तात्रेय साल्वी
(B) न्यायमूर्ति लोकेश्वर सिंह पंटा
(C) न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल
(D) न्यायमूर्ति यूडी साल्वी

14. नीति आयोग (NITI Aayog) का फुल फॉर्म क्या है?

(A) राष्ट्रीय परिवर्तन संस्थान भारत
(B) राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान
(C) परिवर्तन राष्ट्रीय संस्थान भारत
(D) राष्ट्रीय भारत उन्नत संस्थान

15. नीति आयोग के सीईओ (CEO) कौन है?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजीव कुमार
(C) बी.के. सारस्वत
(D) अमिताभ कांत