सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. अक्षरधाम मंदिर कब बना था?

(A) 16 नवंबर, 2004
(B) 6 नवंबर 2005
(C) 26 नवंबर, 2006
(D) 26 दिसम्बर 2007

2. अक्षरधाम मंदिर कहाँ स्थित है?

(A) जयपुर
(B) नई दिल्ली
(C) मुंबई
(D) आगरा

3. अक्षरधाम मंदिर किसने बनवाया था?

(A) श्री श्री रविशंकर रविशंकर
(B) प्रधान स्वामी महाराज
(C) जग्गी वासुदेव
(D) ए. सीण् भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद

4. अक्षरधाम मंदिर कब बंद रहता है?

(A) शुक्रवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) सोमवार

5. विश्व बैंक (World Bank) कहाँ स्थित है?

(A) लन्दन में
(B) ब्रुसेल्स में
(C) वॉशिंगटन में
(D) पेरिस में

6. सुअर किस देवता की सवारी है?

(A) इंद्र देवता
(B) सरस्वती
(C) विष्णु
(D) श्रीगणेश

7. भारतीय थल सेना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 15 जनवरी
(B) 1 अक्टूबर
(C) 15 अक्टूबर
(D) 10 जनवरी

8. भारतीय सेना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 26 जनवरी
(B) 15 अगस्त
(C) 15 जनवरी
(D) 26 मार्च

9. आईपीसी की धारा 420 के तहत सजा क्या है?

(A) 5 वर्ष सादा कारावास तक और जुर्माना
(B) 7 वर्ष सादा या कठिन कारावास तक और जुर्माना
(C) 7 वर्ष कठिन कारावास तक और 10000 जुर्माना
(D) 10 वर्ष सादा कारावास तक और जुर्माना

10. आईपीसी की धारा 376 के तहत सजा क्या है?

(A) 5 वर्ष कारावास और जुर्माना
(B) 7 वर्ष से कम नहीं, आजीवन कारावास तक
(C) 10 वर्ष या आजीवन कारावास
(D) आजीवन कारावास

11. आईपीसी की धारा 323 के तहत सजा क्या है?

(A) 1 वर्ष कारावास या 500 रुपये जुर्माना
(B) 1 वर्ष कारावास या 1000 रुपये जुर्माना
(C) 2 वर्ष कारावास या 1000 रुपये जुर्माना
(D) 5 वर्ष कारावास या 1000 रुपये जुर्माना

12. ​भारतीय दंड संहिता में कितनी धाराएँ हैं?

(A) 488 धारायें
(B) 501 धारायें
(C) 511 धारायें
(D) 588 धारायें

13. ​भारतीय दंड संहिता कब लागू हुई?

(A) 1 जनवरी 1861
(B) 6 दिसम्बर 1860
(C) 1 जनवरी 1862
(D) 6 अक्टूबर 1860

14. नाना के घर को क्या कहते हैं?

(A) मायका
(B) ससुराल
(C) ननिहाल
(D) पैतृक घर

15. गाय (Cow) के घर को क्या कहते हैं?

(A) पशुशाला
(B) पशु शेड
(C) गौशाला
(D) गाय घर