सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. कुष्ठ रोग दिवस कब मनाया जाता है?

(A) जनवरी माह के प्रथम रविवार को
(B) जनवरी माह के अंतिम रविवार को
(C) जनवरी माह के प्रथम शुक्रवार को
(D) जनवरी माह के अंतिम शुक्रवार को

2. भारत के संविधान सभा में एकमात्र मुस्लिम महिला कौन थी?

(A) अम्मू स्वामीनाथन
(B) एनी मसकैरिनी
(C) बेगम ऐजाज रसूल
(D) दकश्यानी वेलयुद्धन

3. पहला राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया गया?

(A) 25 जनवरी 1950
(B) 25 जनवरी 2000
(C) 25 जनवरी 2011
(D) 25 जनवरी 2012

4. राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 15 जनवरी
(B) 1 फरवरी
(C) 25 जनवरी
(D) 15 फरवरी

5. प्रज्ञा (Pragya) का असली नाम क्या है?

(A) अनुप्रिया झा
(B)सृति झा
(C) स्मृति ईरानी
(D) स्मृति अरोड़ा

6. रावण (Ravan) का असली नाम क्या है?

(A) दशानन
(B) दशग्रीव
(C) हिरण्याक्ष
(D) नृसिंह

7. दिल्ली (Delhi) का असली नाम क्या है?

(A) स्वर्णपथ
(B) देव जोशी
(C) गुरूग्राम
(D) कुरुक्षेत्र

8. हमारे संसद (Parliament) का क्या नाम है?

(A) संघीय सभा
(B) संसद
(C) नेशनल असेंबली
(D) राष्ट्रीय पंचायत

9. नेपाल की संसद का क्या नाम है?

(A) संघीय सभा
(B) संसद
(C) नेशनल असेंबली और सीनेट
(D) राष्ट्रीय पंचायत

10. रूस की संसद को क्या कहते है?

(A) ड्यूमा और संघीय परिषद
(B) संसद
(C) नेशनल असेंबली और सीनेट
(D) फेडरल असेम्बली

11. पाकिस्तान की संसद को क्या कहते है?

(A) कांग्रेस
(B) संसद
(C) नेशनल असेंबली और सीनेट
(D) नेशनल पीपुल्स कांग्रेस

12. जापान की संसद को क्या कहते है?

(A) डाइट
(B) संसद
(C) संघीय सभा
(D) नेशनल पीपुल्स कांग्रेस

13. इंग्लैंड की संसद को क्या कहते है?

(A) कांग्रेस
(B) संसद
(C) अल्थिंग
(D) सीमस

14. अमेरिका की संसद को क्या कहते है?

(A) संसद
(B) कांग्रेस
(C) अल्थिंग
(D) सीमस

15. अफगानिस्तान की संसद को क्या कहते है?

(A) संघीय संसद
(B) नेशनल असेंबली (शोरा)
(C) सलाहकार परिषद
(D) जातीय संसद