सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. राजस्थान लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) श्याम सुंदर शर्मा
(B) डॉ. राधेश्याम गर्ग
(C) भूपेंद्र सिंह यादव
(D) संजय श्रोत्रिय

2. भटनेर का किला कहां स्थित है?

(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) श्रीगंगानगर
(D) हनुमानगढ़

3. चिमाता राजस्थान की किस जनजाति से संबंधित है?

(A) गोंड जनजाति
(B) भील जनजाति
(C) पिग्मी जनजाति
(D) मसाई जनजाति

4. कालीबंगा किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) चम्बल नदी
(B) घग्घर नदी
(C) बनास नदी
(D) माही नदी

5. सीडीएस बिपिन रावत का जन्म कहां हुआ था?

(A) पौड़ी (उत्तराखंड)
(B) चमोली (उत्तराखंड)
(C) देहरादून (उत्तराखंड)
(D) टिहरी (उत्तराखंड)

6. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर किस शहर में स्थित है?

(A) प्रयागराज
(B) वाराणसी
(C) अयोध्या
(D) उज्जैन

7. ‘इंडिया डिवाइडेड’ पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजेंद्र प्रसाद
(C) केरल
(D) गुजरात

8. यूजीसी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) प्रो. वेद प्रकाश
(B) प्रो. एम जगदीश कुमार
(C) प्रो. धीरेंद्र पाल सिंह
(D) प्रो. ए.के. सिंह

9. सगंध पादप केंद्र उत्तराखंड में कहां स्थित है?

(A) भगवानपुर
(B) रूद्रपुर
(C) सेलाकुई
(D) काशीपुर

10. सांभर को रामसर साइट में कब शामिल किया गया?

(A) 1987 को
(B) 1990 को
(C) 1995 को
(D) 1998 को

11. सांभर झील की लवणता कितनी है?

(A) 30 ग्राम प्रति लीटर
(B) 40 ग्राम प्रति लीटर
(C) 50 ग्राम प्रति लीटर
(D) 60 ग्राम प्रति लीटर

12. सांभर झील से भारत का लगभग कितने प्रतिशत नमक उत्पादन होता है?

(A) 6.7 प्रतिशत
(B) 8.7 प्रतिशत
(C) 7.8 प्रतिशत
(D) 9.8 प्रतिशत

13. खारे पानी की कौन सी झील है?

(A) डल झील
(B) इंदिरा नहर
(C) चिल्का झील
(D) सांभर झील

14. संस्कृति के चार अध्याय किसकी रचना है?

(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) जयशंकर प्रसाद

15. गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसे घोषित किया?

(A) मुर्शिद कुली खां
(B) सरफराज खां
(C) शुजाउद्दीन मुहम्मद खां
(D) अलीवर्दी खां