सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारत रत्न से सम्मानित प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?

(A)लाल बहादुर शास्त्री
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) इंदिरा गांधी
(D) राजीव गांधी

2. भारत रत्न से सम्मानित प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) वराहगिरी वेंकट गिरी

3. भारत रत्न से सम्मानित प्रथम भारतीय महिला कौन थी?

(A) मदर टेरेसा
(B) लता मंगेशकर
(C) इंदिरा गांधी
(D) एमएस सुब्बालक्ष्मी

4. भारत रत्न से सम्मानित प्रथम महिला कौन थी?

(A) मदर टेरेसा
(B) इंदिरा गांधी
(C) लता मंगेशकर
(D) एमएस सुब्बालक्ष्मी

5. भारत रत्न से सम्मानित प्रथम संगीतकार व्यक्ति कौन थे?

(A) भूपेन हजारिका
(B) एमएस सुब्बालक्ष्मी
(C) लता मंगेशकर
(D) उस्ताद बिस्मिल्ला खां

6. मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन थे?

(A) के. कामराज
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) आचार्य विनोबा भावे
(D) मरुदुर गोपाला रामचन्दम

7. भारत रत्न से सम्मानित फिल्म जगत के प्रथम व्यक्ति कौन थे?

(A) लता मंगेशकर
(B) सत्यजीत रे
(C) भूपेन हजारिका
(D) पंडित भीमसेन जोशी

8. किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया?

(A) उस्ताद बिस्मिल्ला खां
(B) अरुणा आसिफ अली
(C) खान अब्दुल गफ्फार खान
(D) इनमें से कोई नहीं

9. भारत रत्न पुरस्कार विजेता 2019 कौन है?

(A) प्रणब मुखर्जी
(B) नानाजी देशमुख
(C) भूपेन हजारिका
(D) सभी को

10. भारत रत्न की पुरस्कार राशि कितनी होती है?

(A) 1 लाख
(B) 10 लाख
(C) 1 करोड़
(D) कुछ भी नहीं

11. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) मुबंई
(B) गुजरात
(C) नई दिल्ली
(D) जयपुर

12. सरस्वती सम्मान की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1990
(B) वर्ष 1991
(C) वर्ष 1992
(D) वर्ष 1993

13. सरस्वती सम्मान की शुरुआत कब हुई?

(A) वर्ष 1990
(B) वर्ष 1991
(C) वर्ष 1992
(D) वर्ष 1993

14. सरस्वती सम्मान 2018 किसे दिया गया?

(A) सितांशु यशसचंद्रा
(B) महाबलेश्वर सैल
(C) पद्मा सचदेव
(D) इनमें से कोई नहीं

15. कुष्ठ रोग निवारण दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 28 जनवरी
(B) 29 जनवरी
(C) 30 जनवरी
(D) 31 जनवरी