सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. कुम्भ मेला (Kumbh Mela) कब लगता है?

(A) जब कुम्भ बृहस्पति राशि में और मेष सूर्य राशि में प्रवेश करता है
(B) जब बृहस्पति कुम्भ राशि में और सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है
(C) जब बृहस्पति सूर्य राशि में और कुम्भ मेष राशि में प्रवेश करता है
(D) जब मेष सूर्य राशि में और कुम्भ शनि राशि में प्रवेश करता है

2. कुम्भ मेला कहां कहां लगता है?

(A) हरिद्वार
(B) हरिद्वार, उज्जैन
(C) हरिद्वार, उज्जैन, नासिक
(D) हरिद्वार, उज्जैन, नासिक, प्रयागराज (इलाहाबाद)

3. कुम्भ मेला कितने साल बाद लगता है?

(A) 5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 15 वर्ष

4. गणित का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता है?

(A) पद्म विभूषण पुरस्कार
(B) गोल्डन ग्लोब पुरस्कार
(C) फिलिप कोटलर पुरस्कार
(D) फील्ड्स मेडल सम्मान

5. गणित का नोबेल पुरस्कार 2018 विजेता कौन है?

(A) कौचर बिरकर
(B) अक्षय वेंकटेश
(C) एलिसो फिगाली
(D) इन सभी को

6. एबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) सामाजिक विज्ञान
(B) गणित
(C) रसायन विज्ञान
(D) राजनेतिक

7. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस किसके जन्मदिवस पर मनाया जाता है?
Question Asked : NTA UGC NET 2018

(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) जस्टिस हिदायतुल्लहा
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

8. अन्ना हजारे का पूरा नाम क्या है?

(A) बाबूराव हज़ारे
(B) किसन बापट बाबूराव हज़ारे
(C) किसन अन्ना हजारे
(D) बाबूराव बापट हज़ारे

9. धर्म और अन्ना हजारे की जाति क्या है?

(A) मांझी
(B) कुर्मी
(C) भूमिया
(D) धनगर

10. एक विख्यात भारतीय टेनिस खिलाड़ी जिसका पुत्र भी भारत का अग्रणी टेनिस खिलाड़ी रहा है?

(A) प्रकाश अमृतराज
(B) विजय अमृतराज
(C) अशोक अमृतराज
(D) महेश भूपति

11. 15 अगस्त 2018 के मुख्य अतिथि कौन थे?

(A) सायरिल रामापोसा
(B) आसियान के 10 देशों के नेता
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) इनमें से कोई नहीं

12. स्वाधीनता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 16 जनवरी
(B) 15 अगस्त
(C) 26 जनवरी
(D) 25 अगस्त

13. 2020 में कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा?

(A) 69वां गणतंत्र दिवस
(B) 70वां गणतंत्र दिवस
(C) 71वां गणतंत्र दिवस
(D) 72वां गणतंत्र दिवस

14. गणतंत्र दिवस 2019 के मुख्य अतिथि कौन थे?

(A) आसियान के 10 देशों के नेता
(B) सायरिल रामापोसा
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) इमरान खान

15. सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न पुरस्कार कब मिला?

(A) वर्ष 2013
(B) वर्ष 2014
(C) वर्ष 2015
(D) वर्ष 2016