सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) भारतीय साहित्य
(B) खेल प्रशिक्षक
(C) फिल्म उद्योग
(D) नृत्य कला

2. भटनागर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) वैज्ञानिक क्षेत्र
(B) कला ​क्षेत्र
(C) संगीत ​क्षेत्र
(D) गणित ​क्षेत्र

3. कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) विज्ञान संचार क्षेत्र
(B) कला ​क्षेत्र
(C) संगीत ​क्षेत्र
(D) गणित ​क्षेत्र

4. फील्ड्स मेडल पुरस्कार किस ​क्षेत्र मेें दिया जाता है?

(A) फिल्म और वृत्तचित्रों
(B) कला ​क्षेत्र
(C) संगीत ​क्षेत्र
(D) गणित ​क्षेत्र

5. एनसीसी (NCC) की स्थापना किसने की थी?

(A) सरदार बल्लभभाई पटेल
(B) पंडित हेमवती कुंजरू
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) जवाहरलाल नेहरू

6. एनसीसी की स्थापना कब हुई थी?

(A) वर्ष 1945
(B) वर्ष 1948
(C) वर्ष 1959
(D) वर्ष 1984

7. बाफ्टा पुरस्कार किस ​क्षेत्र मेें दिया जाता है?

(A) फिल्म और वृत्तचित्रों
(B) कला ​क्षेत्र
(C) संगीत ​क्षेत्र
(D) राजनेतिक ​क्षेत्र

8. ग्रैमी पुरस्कार की शुरुआत कब हुई?

(A) वर्ष 1957
(B) वर्ष 1958
(C) वर्ष 1959
(D) वर्ष 1960

9. ग्रैमी पुरस्कार किस ​क्षेत्र मेें दिया जाता है?

(A) फिल्म ​क्षेत्र
(B) कला ​क्षेत्र
(C) संगीत ​क्षेत्र
(D) राजनेतिक ​क्षेत्र

10. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

>(A) 27 मार्च
(B) 20 दिसंबर

(D) 27 जुलाई

11. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 27 जुलाई
(B) 20 दिसंबर
(C) 20 जुलाई
(D) 27 दिसंबर

12. सशस्त्र सीमा बल स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 02 दिसंबर
(B) 20 दिसंबर
(C) 22 दिसंबर
(D) 25 दिसंबर

13. कुम्भ मेला (Kumbh Mela) कब शुरू हुआ?

(A) वर्ष 1860
(B) वर्ष 1870
(C) वर्ष 1875
(D) वर्ष 1877

14. अगला कुम्भ मेला कब और कहां लगेगा?

(A) वर्ष 2022 में उज्जैन में
(B) वर्ष 2022 में हरिद्वार में
(C) वर्ष 2025 में प्रयागराज में
(D) वर्ष 2025 में नासिक में

15. कुम्भ मेला (Kumbh Mela) कहां कहां लगता है?

(A) हरिद्वार
(B) हरिद्वार, उज्जैन
(C) हरिद्वार, उज्जैन, नासिक
(D) हरिद्वार, उज्जैन, नासिक और प्रयागराज (इलाहाबाद)