सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कब हुआ?

(A) 4 अगस्त 1993
(B) 14 अगस्त 1993
(C) 25 सितम्बर 1993
(D) 24 सितम्बर 1993

2. दुर्लभ रोग दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 31 जनवरी
(B) 28 फरवरी
(C) 29 फरवरी
(D) फरवरी का आखिरी दिन

3. अफ्रीकी संघ (African Union) के अध्यक्ष कौन है?

(A) मौसा फकी
(B) अब्देल फतह अल-सीसी
(C) होस्नी मुबारक
(D) पाल कगामें

4. अंतरराष्ट्रीय महिला एवं बालिका विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 फरवरी
(B) 11 फरवरी
(C) 13 फरवरी
(D) 21 फरवरी

5. विश्व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 3 फरवरी
(B) 13 फरवरी
(C) 23 फरवरी
(D) 28 फरवरी

6. एनएसजी कमांडो मासिक वेतन कितना होता है?

(A) 50,000 – 150,320 रुपये
(B) 70,500 – 205,630 रुपये
(C) 84,236 – 244,632 रुपये
(D) 90,263 – 254,623 रुपये

7. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1984
(B) वर्ष 1985
(C) वर्ष 1986
(D) वर्ष 1988

8. एनएसजी (NSG) के महानिदेशक कौन है?

(A) दीपक साहू
(B) सुदीप लखटकिया
(C) एस.पी. सिंह
(D) दिनेश्वर शर्मा

9. असम राइफल्स का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) मुबंई
(B) गुजरात
(C) नई दिल्ली
(D) शिलांग

10. सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 दिसंबर
(B) 2 दिसंबर
(C) 11 दिसंबर
(D) 22 दिसंबर

11. सियोल शांति पुरस्कार 2018 का विजेता कौन है?

(A) एंजेला मर्केल
(B) नरेंद्र मोदी
(C) कोफी अन्नान
(D) बान की मून

12. बुकर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) फिल्म के क्षेत्र में
(B) साहित्य के क्षेत्र में
(C) विज्ञान क्षेत्र में
(D) खेल क्षेत्र में

13. कालिदास पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) फिल्म के क्षेत्र में
(B) साहित्य के क्षेत्र में
(C) कला क्षेत्र में
(D) खेल क्षेत्र में

14. अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) शांति के क्षेत्र में
(B) साहित्य के क्षेत्र में
(C) अर्थशास्त्र के क्षेत्र में
(D) खेल क्षेत्र में

15. नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) शांति, साहित्य और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में
(B) शांति, साहित्य, भौतिकी और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में
(C) शांति, साहित्य, भौतिकी, रसायन और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में
(D) शांति, साहित्य, भौतिकी, रसायन, चिकित्सा विज्ञान और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में