सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. राजस्थान का राज्य खेल कौनसा है?

(A) हॉकी
(B) कबड्डी
(C) कुश्ती
(D) बास्केटबॉल

2. राजस्थान मंत्रिपरिषद की में मंत्रियों की अधिकतम संख्या हो सकती है?

(A) 20 मंत्री
(B) 25 मंत्री
(C) 30 मंत्री
(D) 35 मंत्री

3. राजस्थान राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग का गठन कब किया गया?

(A) 13 जुलाई, 1986
(B) 2 अक्टूबर, 1986
(C) 1 जनवरी, 1988
(D) 26 मई, 1988

4. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 30 मार्च
(B) 21 नवंबर
(C) 15 अप्रैल
(D) 30 नवंबर

5. राजस्थान की प्रथम महिला सांसद कौन थी?

(A) महारानी गायत्री देवी
(B) श्रीमती इन्दुबाला सुखाड़िया
(C) श्रीमती शारदा भार्गव
(D) राजमाता कृष्णा कुमारी

6. राजस्थान में राज्यसभा की सीटों की संख्या कितनी है?

(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 9

7. राजस्थान की प्रथम महिला जिला प्रमुख कौन थी?

(A) श्रीमती किशोरी देवी
(B) श्रीमती जानकी देवी
(C) श्रीमती नगेन्द्र बाला
(D) श्रीमती महिमा देवी

8. वाल्मीकि ने राजस्थान को क्या नाम दिया?

(A) मरु प्रदेश
(B) रायथान
(C) राजस्थानीयादित्य
(D) मरुकान्तार

9. राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष कौन थी?

(A) श्रीमती सुमित्रा सिंह
(B) श्रीमती नजमा हेपतुल्ला
(C) श्रीमती प्रभा ठाकुर
(D) श्रीमती गिरिजा व्यास

10. राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल कौन बनी?

(A) श्रीमती सुमित्रा सिंह
(B) श्रीमती सरोजनी नायडू
(C) श्रीमती सुचित्रा सिंह
(D) श्रीमती प्रतिभा पाटिल

11. राजस्थान विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) लालसिंह शक्तावत
(B) नरोत्तमलाल जोशी
(C) रामनिवास मिर्धा
(D) पूनमचंद बिश्नोई

12. राजस्थान की प्रथम महिला मंत्री कौन थी?

(A) महारानी गायत्री देवी
(B) श्रीमती रानी देवी भार्गव
(C) डॉ. गिरिजा व्यास
(D) श्रीमती कमला बेनीवाल

13. राजस्थान के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

(A) सरदार सिंह
(B) सरदार गुरुमुख निहाल सिंह
(C) सरदार जोगेंद्र सिंह
(D) श्री दरबारा सिंह

14. पीले पत्थरों का शहर किसे कहा जाता है?

(A) जालौर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) भरतपुर

15. जेनेवा संधि (Geneva Convention) कब लागू हुई थी?

(A) वर्ष 1862
(B) वर्ष 1864
(C) वर्ष 1906
(D) वर्ष 1929