सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. रामेश्वरम किस राज्य का हिस्सा है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

2. कुसुमाग्रज साहित्य पुरस्कार के विजेता कौन है?

(A) नामवर सिंह
(B) रवीन्द्र कालिया
(C) कैलाश वाजपेयी
(D) वेद राही

3. कुसुमाग्रज राष्ट्रीय पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) फिल्म के क्षेत्र में
(B) विज्ञान क्षेत्र में
(C) साहित्य के क्षेत्र में
(D) खेल क्षेत्र में

4. हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) ठाकुर राम लाल
(B) डॉ यशवंत सिंह परमार
(C) वीरभद्र सिंह
(D) जयराम ठाकुर

5. हिमाचल प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

(A) मेजर जनरल हेमन्‍त सिंह
(B) न्यायमूर्ति हमीदुल्ला बेग
(C) अमीन उद-दीन अहमद खान
(D) आचार्य देव व्रत

6. हिमाचल प्रदेश में कितने जिले है?

(A) 10 जिले
(B) 12 जिले
(C) 14 जिले
(D) 15 जिले

7. वर्ल्ड किडनी डे कब मनाया जाता है?

(A) 4 मार्च
(B) 14 मार्च
(C) 4 अप्रैल
(D) 14 अप्रैल

8. हेनरी टामस कोलब्रुक किस संस्थान के प्रोफेसर थे?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)

(A) फोर्ट विलियम कॉलेज
(B) श्रीरामपुर मिशन
(C) काशी विद्यापीठ
(D) एशियाटिक सोसायटी

9. किशोर साहू सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) मूर्तिकला
(B) चित्रकला
(C) फिल्म
(D) साहित्य

10. भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) बेंगलुरु
(B) हैदराबाद
(C) अहमदाबाद
(D) देहरादून

11. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) 2 अप्रैल
(B) 21 जून
(C) 5 जून
(D) 21 जून

12. अंशकालिक पत्रकार किसे कहते हैं?

(A) फिल्म पत्रकार
(B) फीचर पत्रकार
(C) फ़ैशन पत्रकार
(D) स्ट्रिंगर

13. पेज थ्री पत्रकारिता किसे कहते हैं?

(A) फिल्म समीक्षा
(B) कविता लेखन
(C) फ़ैशन लेखन
(D) फ़ैशन, अमीरों की पार्टियों, महफ़िलों की पत्रकारिता

14. राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री कौन बने थे?

(A) जयनारायण व्यास
(B) हरीलाल शास्त्री
(C) मोहनलाल सुखाड़िया
(D) टीकाराम पालीवाल

15. आधुनिक राजस्थान के निर्माता किसे माना जाता है?

(A) जय नारायण व्यास
(B) मोहन लाल सुखाड़िया
(C) भैंरोसिंह शेखावत
(D) हरिदेव जोशी