सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मदर टेरेसा कहां की निवासी थी?

(A) अल्बानिया
(B) फ्रांस
(C) ग्रीस
(D) इटली

2. एबेल पुरस्कार 2019 विजेता कौन है?

(A) यवेस मेयर
(B) करेन उहलेनबेक
(C) रॉबर्ट पी. लांगलैंड्स
(D) एंड्रयू विल्स

3. मोर की कलगी का रंग कैसा होता है?

(A) सफेद
(B) नीला
(C) हरा
(D) जामुनी

4. मोर का रंग कैसा होता है?

(A) सफेद
(B) हरा
(C) जामुनी
(D) नीला

5. गोवा के वर्तमान उपमुख्यमंत्री कौन है?

(A) प्रमोद सावंत
(B) विजय सरदेसाई
(C) सुदीन धावलीकर
(D) विजय सरदेसाई और सुदीन धावलीकर

6. गोवा के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) लक्ष्मीकांत पारसेकर
(B) प्रमोद सावंत
(C) मनोहर पर्रिकर
(D) प्रतापसिंह राणे

7. चेरापूंजी (Cherrapunji) कहां स्थित है?

(A) असम राज्य में
(B) मणिपुर राज्य में
(C) मेघालय राज्य में
(D) मिजोरम राज्य में

8. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?

(A) फैजाबाद में
(B) मथुरा में
(C) बरेली में
(D) झांसी में

9. लोकसभा चुनाव 2019 कब है?

(A) 1 अप्रैल, 2019
(B) 5 अप्रैल 2019 से
(C) 10 अप्रैल 2019 से
(D) 11 अप्रैल 2019 से

10. लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख क्या है?

(A) 1 अप्रैल से 9 मई 2019 तक
(B) 5 अप्रैल से 15 मई 2019 तक
(C) 10 अप्रैल से 18 मई 2019 तक
(D) 11 अप्रैल से 19 मई 2019 तक

11. ‘लाइफ डिवाइन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) एस. राधाकृष्णन
(B) मुल्कराज आनन्द
(C) अरविन्द घोष
(D) स्वामी विवेकानन्द

12. यूनेस्को (UNESCO) की कार्य भाषाएं हैं?

(A) केवल फ्रेंच
(B) केवल अंग्रेजी
(C) अंग्रेजी और फ्रेंच
(D) अंग्रेजी, फ्रेंच और रूसी

13. पंचशील की मुख्य विशेषता क्या है?

(A) निर्गुटता (Non-Alignment)
(B) आर्थिक सहयोग एवं विकास
(C) सांस्कृतिक सम्बन्धों का विकास
(D) देशों के मध्य मित्रता और शांतिपूर्ण अस्तित्व

14. बड़ी लाइन की दो पटरियों के बीच की दूरी कितनी होती है?

(A) 61/2 फीट
(B) 51/2 फीट
(C) 5 फीट
(D) 41/2 फीट

15. हिमालय पर्वत श्रृंखला किसका उदाहरण है?

(A) ज्वालामुखी पर्वत
(B) वलित पर्वत
(C) अवशिष्ट पर्वत
(D) ब्लॉक पर्वत