सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारतीय नौसेना का मुख्यालय कहाँ है?

(A) गुजरात
(B) बंबई
(C) नई दिल्ली
(D) कोलकाता

2. भारत संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य कब बना?
Question Asked : SSC CPO 2006

(A) वर्ष 1945
(B) वर्ष 1947
(C) वर्ष 1950
(D) वर्ष 1954

3. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या कितनी है?
Question Asked : SSC CHL 2010

(A) 11 न्यायाधीश
(B) 15 न्यायाधीश
(C) 18 न्यायाधीश
(D) 7 न्यायाधीश

4. परमाणु अप्रसार संधि किस वर्ष लागू हुई?
Question Asked : SSC CPO 2007

(A) वर्ष 1967
(B) वर्ष 1970
(C) वर्ष 1971
(D) वर्ष 1974

5. राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान कहाँ है?
Question Asked : SSC CPO 2011

(A) पुणे
(B) दिल्ली
(C) नागपुर
(D) चेन्नई

6. एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) क्या है?
Question Asked : SSC CGL 2015

(A) पशु अधिकार सुरक्षा संगठन
(B) मानवाधिकार संगठन
(C) पर्यावरण संरक्षण संगठन
(D) शांति आंदोलन

7. भारत की पहली जल विद्युत परियोजना कौनसी है?
Question Asked : SSC CGL 2015

(A) निजामनगर (आंध्र प्रदेश)
(B) शिवसमुद्रम (कर्नाटक)
(C) पुदुच्चेरी (तमिलनाडु)
(D) पल्लीवसल (केरल)

8. क्योटो प्रोटोकॉल का संबंध किससे है?
Question Asked : SSC CGL 2015

(A) स्वच्छ पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन
(B) किसी प्राकृतिक आपदा हेतु खाद्य संग्रहण
(C) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
(D) गहरे समुद्र से तेल और खनिजों का अन्वेषण

9. भारत का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज कहाँ स्थित है?
Question Asked : SSC CGL 2015

(A) मुंबई
(B) रूड़की
(C) वाराणसी
(D) कोलकाता

10. भारत एक खोज पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : SSC CHL 2015

(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) ए पी जे अब्दुल कलाम

11. अंटार्कटिका महाद्वीप पर पहुँचने वाली प्रथम महिला कौन थी?
Question Asked : SSC Steno Exam 2014

(A) उज्जवला पाटिल
(B) मेहर मूसा
(C) प्रीतिशु गुप्ता
(D) गीता घोष

12. टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : SSC CHSL Exam 2014

(A) एस एस भट्टनागर और जे.आर.डी. टाटा
(B) एच.के. भाभा और जे.आर.डी. टाटा
(C) एम एन साहा और जे.आर.डी. टाटा
(D) विक्रम साराभाई और एच.के. भाभा

13. आयरन चांसलर के नाम से किसे जाना जाता है?

(A) विलियम-1
(B) मोलटाक
(C) ओटो वोन बिस्मार्क
(D) मितिरनिक

14. निरंकुश नेतृत्व (Autocratic Leadership) क्या है?

(A) जहां एकतन्त्रवाद प्रभावी हो
(B) अनुयायियों को महत्व देना
(C) लोकतांत्रिक
(D) उदार नीति

15. किस राजनीतिक दल की स्थापना स्वतंत्रता से पूर्व हुई?

(A) जनसंघ
(B) स्वतंत्र पार्टी
(C) भारतीय साम्यवादी दल
(D) इनमें से कोई नहीं