सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. वित्त आयोग कैसी संस्था है?

(A) सरकारी
(B) अर्द्ध न्यायायिक निकाय
(C) अर्द्ध सरकारी
(D) प्राइवेट

2. वित्त आयोग का गठन कब हुआ था?

(A) 2 नवंबर 1951
(B) 22 नवंबर 1951
(C) 22 नवंबर 1952
(D) 22 दिसम्बर 1951

3. वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) एन. के. सिंह
(B) के. सी. नियोगी
(C) के संथानाम
(D) एके चंद्रा

4. वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) डॉ वाई वी रेड्डी
(B) एन. के. सिंह
(C) डॉ विजय एल केलकर
(D) डॉ सी रंगराजन

5. भारत का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन कहां है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) कोकरनाग
(B) वेरिनाग
(C) श्रीनगर
(D) पहलगाम

6. R-MITRA क्या है?

(A) सड़क सुरक्षा हेतु एप्प
(B) महिला सुरक्षा हेतु एप्प
(C) आयुर्वेद हेतु एप्प
(D) खाद सुरक्षा हेतु एप्प

7. सोवा रिग्पा पद्धति क्या है?

(A) आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति
(B) तिब्बती चिकित्सा पद्धति
(C) आयुर्वेद दवाई
(D) तिब्बती लोक नृत्य

8. स्थानकवासी संप्रदाय क्या है?

(A) हिन्दू धर्म से संबंधित
(B) जैन धर्म से संबंधित
(C) सिख धर्म से संबंधित
(D) पारसी धर्म से संबंधित

9. वन स्टॉप सेंटर योजना क्या है?

(A) हिंसा की शिकार महिलाओं का समूह
(B) हिंसा की शिकार महिलाओं को एक ही स्थान पर समन्वित सेवाएं प्रदान करना
(C) महिलाओं की उन्नति योजना
(D) एक ही स्थान पर समन्वित सेवाएं प्रदान करना

10. पंजाब का महाधिवक्ता कौन है?

(A) विजय बहादुर सिंह
(B) अशोक अग्रवाल
(D) बलदेव राज महाजन
(C) राघवेंद्र सिंह

11. हरियाणा का महाधिवक्ता कौन है?

(A) विजय बहादुर सिंह
(B) अजय जैन
(D) बलदेव राज महाजन
(C) राघवेंद्र सिंह

12. उत्तर प्रदेश का महाधिवक्ता कौन है?

(A) विजय बहादुर सिंह
(B) शशांक शेखर
(D) राघवेंद्र सिंह
(C) राजेन्द्र तिवारी

13. राजस्थान के प्रथम महाधिवक्ता कौन थे?

(A) जी.सी. कासलीवाल
(B) नरपत मल लोढ़ा
(D) पुरुषेंद्र कौरव
(C) एमएस सिंघवी

14. राजस्थान का महाधिवक्ता कौन है?

(A) एमएस सिंघवी
(B) नरपत मल लोढ़ा
(D) पुरुषेंद्र कौरव
(C) राजेन्द्र तिवारी

15. मध्यप्रदेश का महाधिवक्ता कौन है?

(A) अजय गुप्ता
(B) शशांक शेखर
(D) पुरुषेंद्र कौरव
(C) राजेन्द्र तिवारी